आज से छत्तीसगढ़ में शुरू हो रही है 12वी बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं, जानिए किस तरह से होगी यह परीक्षा?

आज से छत्तीसगढ़ में शुरू हो रही है 12वी बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं, जानिए किस तरह से होगी यह परीक्षा

छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना कहर के बीच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब परीक्षाएं ली जा रही है।  आज 1 जून से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटे जाएंगे। केंद्रों से 1 जून से लेकर 5 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटे जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक एक साथ सभी विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले जाने के पांच दिन के अंदर ही जमा करना होगा। विद्यार्थी जिस स्कूल में अध्ययनरत हैं, उन्हें वहीं से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त होगी। सभी विषयो की उत्तरपुस्तिका एक साथ पांच दिन के भीतर जमा ही करना होगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 12वीं कक्षा  के जो विद्यार्थी समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करेंगे, उन्हें फ़ेल माना जाएगा। प्रदेशभर से 12वीं कक्षा के 2,86,809 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कोरोना महामारी के मद्देनज़र ही परीक्षा ऑफ़लाइन ली जाएगी, परन्तु विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से नहीं बल्कि अपने घरों से ही परीक्षा देंगे।

शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित पांच दिनों में से परीक्षार्थी जिस दिन प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका ले जाते हैं। उस दिन से ही पांच दिन के भीतर अपने स्कूल में ही उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा। इस तरह 10 दिन में उत्तर पुस्तिका जमा हो जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!