छत्तीसगढ़- प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अग्निवीर योजना के विरोध में सत्याग्रहआंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए प्रदेश संगठन ने विधानसभावार प्रभारियों के नाम की लिस्ट जारी करी है। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग प्रभारी बनाए गए हैं।
प्रदेश संगठन ने विधायक और सांसदों से लेकर पूर्व विधायक और पार्टी जिला अध्यक्षों को सत्याग्रह की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। जिसमे PCC चीफ मोहन मरकाम को कोंडागांव का प्रभारी बनाया गया है तो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ति की कमान सौंपी गई है। अग्निपथ के विरोध में 27 जून को हर विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह किया जाना है।
आपको बता दे कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यो जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में विरोध के साथ हिंसा की खबरे सामने आ चुकी हैं। अभी तक जानकारी के अनुसार इस हिंसा में दो लोगों की जान जा चुकी है। और वही एक आंकड़े के अनुसार, आगजनी और तोड़फोड़ के चलते अब तक एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।