“राजनांदगांव का नाम हो ‘दिग्विजय नगर’ : प्रतुल


डोंगरगांव- जिले के ग्राम चांदो निवासी, छतीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रतुल कुमार वैष्णव ने राजनांदगांव का नाम ‘दिग्विजय नगर’ किये जाने की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि राजनांदगांव का नाम राजा साहब के नाम पर परिवर्तित किया जाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अम्बागढ़ चौकी के सीमावर्ती गांवों से प्रारम्भ होकर वर्तमान बेमेतरा जिले के राजामोहगांव, धौराभाठा तक विस्तृत अपने रियासत की सम्पूर्ण भूमि, अपना महल, किला, अनेक भवन , स्वर्ण, रजत, रत्न, मुद्रा सभी को जनता की सेवा हेतु अर्पित करने वाले दान वीर राजा का नाम इतिहास में अमर हो इसके लिए राजनांदगांव का नाम ‘दिग्विजय नगर’ किया जाना अत्यंत ज़रूरी है ।


इस मुहिम को राजनांदगांव के सर्वसमाज के लोग अपना समर्थन दे रहे हैं, यह हर्ष का विषय है । यह मुहिम जब मूर्त रूप लेगा तब राजा साहब, वैष्णव समाज सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ीयों का सम्मान बढ़ेगा । प्रतुल ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ के विभूतियों का अत्यंत सम्मान करते हैं अतः हमें पूर्ण विश्वास है कि वे हमारे इस मांग को भी यथाशीघ्र पूर्ण करेंगे । इस मुहिम के आगाज़ हेतु प्रतुल ने सम्पूर्ण वैष्णव समाज की ओर से महापौर हेमासुदेश देशमुख, सतीश भट्टड़, जनरैल सिंग भाटिया, भरत वर्मा, दामोदर दास मूंदड़ा, अनिल त्रिपाठी, राजा मखीजा, संजय बहादुर सिंग, निखिल भदौरिया, संजय परिहार, डी सी जैन, देवेंद्र मोहन, संजय रिज़वानी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!