रायपुर – छत्तीसगढ़ छालीवुड को एक क्षति पहुची है , आपको बता दे कि मशहूर कोरियोग्राफर व अभिनेता निशांत उपाध्याय का रात के करीब ढाई बजे के आसपास रायपुर के रायपुरा इलाके में स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। अभी बीते कुछ दिनों से निशांत का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें पीलिया भी हो गया था। कोरियोग्राफर व अभिनेता निशांत उपाध्याय के फेसबुक प्रोफाइल से उनके निधन की जानकारी दी गई है । उनके इस तरह असमय चले जाने से उनके प्रशंसको काफी दुख व्याप्त हैं।
निशांत उपाध्याय की फेसबुक प्रोफाइल पर देर रात को पोस्ट आया इस पोस्ट ने उनके चाहने वालों को झकझोर का रख दिया। पोस्ट में लिखा था, अलविदा मेरे दोस्त हमारा साथ बस यहीं तक था।
आपको बता दे कि निशांत बेहद ही हंसमुख स्वाभाव के थे। उनका निधन हो जाने से छत्तीसगढ़ और भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर है। आपको बता दे कि निशांत के नाम सबसे अधिक छत्तीसगढ़ी गानों की कोरियोग्राफी करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने करीब 2500 से अधिक एलबम और फिल्मों में गाने में कोरियोग्राफी करी थी, उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म जगत छालीवुड का नंबर 1 का कोरियोग्राफर माना जाता था।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी निशांत उपाध्याय का जन्म 7 जुलाई 1980 को हुआ था। निशांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1999 में आई सुपरहिट फिल्म झन भूलो मा बाप ला से की करी थी, जिसके बाद उन्हें कभी रुकना नही पड़ा और एक से बढ़कर फिल्मो में बतौर कोरियोग्राफर उन्होंने काम किया।
आपको बता दे कि निशांत उपाध्याय एक शानदार कोरियोग्राफर होने के साथ एक जीवंत अभिनेता भी थे। अभी हाल ही में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म भूलन द मेज में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था।
निशांत को छालीवुड जगत के कलाकार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ी अभिनेता व सुपरस्टार अनुज शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि
निशांत अब शांत हो गया …
अब शूटिंग मे मेरे टिफिन को कौन शेयर करेगा ?
मेरी जिन्दगी मे तेरी कमी कोई कभी पूरी नही कर पाएगा लल्ला…
तुम जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा…
जिसने लाखों दिलों को अपनी अदा से जीता…
जिसने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को ऊंचाईयों तक पहुंचाया…
जिसने सबसे ज्यादा बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता…
जिसने हजारों गानों का नृत्य-निर्देशन किया …
छोटे-बड़े हर कलाकार और निर्माता-निर्देशक के साथ काम किया…
अलविदा मेरे भाई…nishantupadhyay #RIP
देखे अनुज शर्मा का पोस्ट
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=574170334065017&id=100044161673068
वहीं फिल्म निर्माता मनोज वर्मा ने फेसबुक पर निशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि
” निशांत ” न भूतो न भविष्यति… तेरे जैसा कोरियोग्राफर ना पहले कभी देखा है ना शायद कभी देख पाएंगे हर बार लड़ लड़कर बाहर आ जाता था… तो इस बार क्यों हार गया.. हम सब को पूरा विश्वास था कि तू इस बार की जंग भी जीत जाएगा … भगवान पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें ओम शांति .
फिल्म निर्माता रॉकी दासवानी ने फेसबुक पर निशांत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि
हमेशा यादों में रहोगे निशान्त… वही फोटो के पोस्ट में लिखा कि सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाला “निशांत” हमेशा के लिए शांत ही गया।