राजनांदगांव: मटिया में किसानों ने खुज्जी पुल के पास 5 घंटा किया चक्का जाम , विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड मटिया में किसानों ने पानी निकासी एवं रोड डामरीकरण नाली निर्माण तथा विभिन्न मांगों को लेकर खुज्जी के पास सुबह 11:00 बजे से 5 घंटे तक चक्का जाम किया पिछले दिनों यहां पर ग्राम वासियों एवं किसानों ने एसडीएम सीएमओ तहसीलदार थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों को 27 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिन पर कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद आज 23 जून को पीर किसानों ने एक स्वर में सभी मांगों को लेकर चक्का जाम करते हुए पुल के दोनों और रोड निर्माण तथा पानी निकासी के लिए पुलिया की मांग की गई जिन पर ए डी बी प्रोजेक्टर के अधिकारी व इंजीनियरों ने उपस्थिति देकर सभी मांगे पर सहमति दी है ।

सहमति देने के बाद किसानों ने 5 घंटे बाद चक्का जाम हटाया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन तहसीलदार पटवारी व अन्य अधिकारी की मौजूदगी थी किसानों ने सभी मांगों को लेकर चक्का जाम पूरी तरह रोड पर बैठ गए एक भी गाड़ी चलने नहीं दिया तब संबंधित विभाग के अधिकारी व तहसीलदार के मौजूदगी में सभी मांगे को पूरा कर शीघ्र ही काम चालू करवाया रोड निर्माण के ठेकेदार को तत्काल मौके पर बुलाकर खुज्जी पुल के दोनों ओर सर्विस रोड एप्रोच रोड तथा पानी निकासी के लिए पुल पुलिया की सभी मांगे पर सहमति बनी और तत्काल जेसीबी बुलाकर मौके पर काम शुरू कराया 1 हफ्ते के भीतर पूरी तरह कार्य नहीं किया गया तो बड़े रूप में आंदोलन करने की चेतावनी भी किसानों ने दी है साथ ही रोड ठेकेदार व संबंधित अधिकारी से लिखित में सभी मांगों को पूरा करने के लिए चक्का जाम स्थल पर ही लिखित लिया गया है।


5 लाख 10 हजार मंदिर समिति को पुराने चेक दीया
मटिया के ग्रामीण जनों ने पिछले दिनों शीतला मंदिर एवं बजरंगबली के मूर्ति हटाने और दूसरे स्थान में मंदिर स्थापित करने के लिए यह राशि दी गई है साथ ही 1 हफ्ते के भीतर मंदिर निर्माण शुरू करने की सहमति भी दी है चक्का जाम स्थल पर एडीबी प्रोजेक्ट के अधिकारी जीपी कौशल ए डी बंजारा एवं मनोज कुमार सिंह तनवीर अहमद तथा तहसीलदार कोमल ध्रुव पटवारी अजय राणा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में रुके हुए कार्य को फिर से शुरू कराया गया।


किसानों के प्रमुख आंदोलन में राम कुमार गुप्ता पुरुषोत्तम साहू मनबोधी पटेल कमलेश साहू चैतराम साहू उत्सव पटेल नूतन साहू महेश साहू मिलन मंडावी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!