राहत भरी खबर : फिर से दौड़ेगी रायपुर की सड़कों पर सिटी बस , 67 बसों के संचालन के लिए जारी किया गया टेंडर

रायपुर सिटी बस

रायपुर- रायपुर वासियों के लिए एक राहत खबर सामने आई है। नगर निगम रायपुर ने फिर से सिटी बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया है। नविन निविदा शर्तों के मुताबिक बस आपरेटर को टेंडर मिलने के 45 दिन के भीतर ही सिटी बसों को संचालन शुरू करने की शर्त रखी गई है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि अलगे महीने ही रायपुर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो सकता है। बता दें कि करीब दो करोड़ रुपए निविदा पाने वाले ठेकेदार को शासन की ओर से बंद बसों को शुरू करने के लिए दिया जाएगा।


67 बसों के संचालन के लिए जारी हुआ टेंडर

कोरोना काल से बसें आमानाका बस डिपो में खड़ी है। करीब 2 साल से खड़ी कई बसे पूरी तरह से खराब हो गई है। वहीं अब लगातार मीटिंग के बाद आखिरकार बसों के संचालन का टेंडर जारी हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने से ही राजधानी वासियों को सिटी बस की सुविधा मिल सकती है , 31 माह बाद सिटी बसों के संचालन की कवायद शुरू हुई है। वहीं निविदा भरने की अंतिम तारीख 23 जून तय की गई है। 67 सिटी बसों का संचालन किया जाना है। इसके लिए ऑपरेटर को 50 लाख का डिपाजिट भी जमा करना होगा। संचालन की निविदा 5 साल के लिए ही दी जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!