जुलाई से नवम्बर माह तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब परिवारों को निःशुल्क चावल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं।

जुलाई से नवम्बर माह तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब परिवारों को निःशुल्क चावल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं।

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के चलते गरीब परिवारों की सहूलियत के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है , मुख्यमंत्री ने अपने आधाकारिक ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है जिसके तहत प्रदेश के गरीब परिवारों को जुलाई से नवंबर माह तक निःशुल्क चावल दिया जाएगा । सभी बीपीएल कार्ड धारक 5 माह तक इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशनकार्डो को अतिरिक्त चावल भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के 67 लाख 90 हज़ार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हज़ार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!