ब्रेकिंग :- अहिवारा नगर पालिका के जादुई ट्रैक्टर के दुरुपयोग के लिए CMO ने वाहन प्रभारी ईश्वरी साहू को किया निलंबित, विपक्षियों का कहना है कि मामले को पर्दे से ढका जा रहा….

नगर पालिका परिषद

अहिवारा- विवादों में रहने वाले नगरपालिका अहिवारा आय दिन कुछ न कुछ कारणों से सुर्खियों में बना रहता है। कुछ दिन पहले ही नगर में पालिका के जादुई ट्रैक्टर के दुरुपयोग की चर्चा हर किसी के जुबान पर थी। पालिका परिषद के भाजपा नेता के खास ठेकेदार निर्मेश मिश्रा के भाई द्वारा पालिका की संपत्ति का दुरुपयोग अपने खेत जुताई में कर रहे थे। जिसे नगर के कांग्रेसियों ने खेत मे रँगे हाथो पकड़ा था जिसके बाद नगर पालिका CMO भी मौके पर पहुचे थे।

CMO ने लापरवाही बरतने को लेकर कर्मचारी को किया निलंबित…

अहिवारा पालिका CMO ने उक्त लापरवाही पर कार्यवाही की है उक्त निलंबन पत्र में लिखा है कि

श्री ईश्वरी प्रसाद साहू , पम्प अटेडेण्ट नगर पालिका परिषद अहिवारा को उनके सौपे गये दायित्व वाहन प्रभारी के कार्यो में बरती गई अनियमितता तथा शासकीय सम्पत्ति का दुरूपयोग करने के कारण छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छ.ग. सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 अंतर्गत सेवा भर्ती नियम के विपरीत कृत्य किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री ईश्वरी प्रसाद साहू , पम्प अटेडेण्ट नगर पालिका परिषद अहिवारा को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा । निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय नगर पालिका परिषद अहिवारा रहेगा ।

देखे CMO द्वारा जारी निलंबन का आदेश पत्र

निलंबन

वही विपक्षियो का कहना है कि , मामले से ढका जा रहा पर्दा…

इस कार्यवाही में विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि यह सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही है। यह बस जनता के नज़रो और विरोध से बचने के लिए की गई कार्यवही है।

किसी एक को बनाया गया बलि का बकरा…

पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता अमित दास ने कहा है कि यह निलंबन की कार्यवाही बड़े लोगो को बचाने की है। हाँलाकि कर्मचारी वाहन प्रभारी था पर किसके आदेश पर यह ट्रैक्टर पालिका से निकला और ले जाने वाला किसका खास है यह सभी जानते है। जो व्यक्ति ट्रैक्टर ले गया और जो उपयोग कर रहा था उस पर कार्यवाही अभी तक क्यों नही की गई?

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की उठी माँग…

विपक्षियो का कहना है कि उक्त पालिका अध्यक्ष के खास मित्र ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए ताकि कोई भी भविष्य में इस प्रकार का भ्रष्टाचार करने की हिम्मत न करे। उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए अहिवारा के सोशल मीडिया ग्रुप में भी लोग मांग कर रहे है साथ ही ठेकेदार द्वारा हुए निर्माण कार्य की भी क्वालिटी जांच की मांग उठ रही है।

अब देखना यह है कि उक्त विषय पर 1 कर्मचारी पर तो कार्यवाही कर दी गयी है। पर क्या ठेकेदार और उनके भाई के ऊपर कोई कार्यवाही होने वाली है? यह लोगो के बीच चर्चा का विषय है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!