दिल्ली- देश की सर्वोच्च पद पर आसीन महिला राष्ट्रपति के लिए अमर्यादित व अशोभनीय बात कांग्रेस सांसद अधीर रंजन कुछ दिन पहले कही थी। जिसके बाद पूरे देश मे इनके इस बयान पर काफी आलोचना हुई यहा तक पार्टी अध्यक्ष तक को इस मामले में माफी मांगने को कहा गया था।
विवाद बढ़ता देख और अपने कहे शब्दो के लिए कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू से एक पत्र लिखकर माफी मांगी है। चिट्ठी में सांसद ने लिखा है कि जुबान फिसल गई थी ।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक चिट्ठी लिखकर अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि जुबान फिसलने की वजह से उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त शब्द का इस्तेमाल किया। उन्हें इसके लिए खेद है और वो इसके लिए माफी मांगते है।