रायपुर में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में रघुराम राजन व शशि थरूर जैसे दिग्गज होंगे शामिल

छत्तीसगढ़- प्रोफेशनल कांग्रेस का पांचवां सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन साइंस कॉलेज के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। इस सम्मेलन में आरबीआई RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन Raghuram Rajan के साथ प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर और अन्य बड़े कांग्रेस के नेता आदि शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है प्रोफेशनल कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रोफेशनल कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार 2 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में , पहले दिन सुबह 10 से 6 बजे तक और दूसरे दिन सुबह 10 से 7 बजे तक यह आयोजन होगा। इसमें सम्मेलन में आरबीआई RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन प्रमुख वक्ता होंगे। इसके अलावा इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रो. एमवी राजीव गौड़ा, यामिनी अय्यर, चंदन यादव, जरिता लैतफलांग आदि बड़े नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने दी कार्यक्रम की जानकारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया को बताया कि इसमें छत्तीसगढ़ के विकास के मॉडल पर भी चर्चा होगी। वही इस सम्मेलन को लेकर भाजपा के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है और कहा है कि कांग्रेस के जो नेता आ रहे हैं वह पहले जमीन पर जाकर इसकी हकीकत देखें। बड़े-बड़े कार्यक्रम करने से कुछ नहीं होगा।

प्रदेश के 600 सदस्य होंगे शामिल

कांग्रेस द्वारा 30 और 31 जुलाई को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से प्रोफेशनल कांग्रेस के 600 सदस्य पहुंचेंगे। इनमें व्यापारी , डॉक्टर और इंजीनियर जैसे बुद्धजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। वही इस कार्यक्रम में 20 राज्यों के कांग्रेस के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ‘न्याय योजना’ के बारे में भी विशेष बातें शेयर करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!