कोरोना ब्रेकिंग :- चीन में फिर कोरोना की दस्तक गुआनझाओ शहर में 1 ही दिन 27 पॉजिटिव केस, हरकत में आई सरकार 519 फ्लाइट्स किया कैंसल…

विदेश– कोरोना ने फिर एक बार चीन की परेशानी बढ़ा दी है, चीन के गुआनझाओ शहर में 30 और 31 मई के बीच करीब 27 नए कोरोना के केस सामने आये है। इनमें से सिर्फ 7 मरीज ही ऐसे थे जो दूसरे देशों से यात्रा कर के लौटे थे। बाकी 20 केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं।

नए मामले सामने आने के बाद शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। सरकार ने सभी लोगों से टेस्ट कराने को कहा है और इसके लिए शहर में सैकड़ों टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिस कारण अब तक 519 फ्लाइट्स भी कैंसल की गई हैं।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुआनझाओ में 30 मई को 18 केस सामने आए , इसके बाद 31 मई को इनकी संख्या 27 हो गई। कोरोना पर चीन कई बार कह चुका है कि उसके यहां इम्पोर्टेड केसेज ज्यादा आते हैं। पर अबकी बार गुआनझाओ में ज्यादातर केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं। यही वजह है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी तेजी से एक्टिव हुई और शहर में बैरिकेडिंग कर शहर को लॉक कर दिया है। अब यहां से बाहर जाने वालों या आने वालों पाबंदी लगा दी गयी है। गुआनझाओ के अलावा फोसहान शहर में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

गुआनझाओ और फोसहान शहरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण रेट की वजह से सरकार भी सख्त हो गई है। सोमवार को यहां से आने और जाने वाली कुल 519 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं।

आपको बता दे कि यहां का बेइयान इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है। पिछले साल यहां से करीब 43 लाख लोगों ने एयर ट्रैवल किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!