जांजगीर -चांपा- संक्रमण से बचने के लिए लोगो ने दिखाया कोरोना टीकाकरण पर भरोसा ।

जांजगीर -चांपा- कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है , साथ ही टीकाकरण जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रथम चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को अवं 45 वर्ष से अधिक के लोगो टिका लगाया जा रहा है। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी ग्रामो अवं नगरीय निकायों में टीकाकरण किया जा रहा है एवं लोगो को प्रोत्साहित भी किया जा रा है।

आज जिला चिकित्सालय परिसर के टीकाकरण केन्द्र में जांजगीर लिंक रोड निवासी 72 वर्षीय अधिवक्ता श्री जयप्रकाश शुक्ला, श्री सुधाकर साव, सांस्कृतिक भवन के टीकाकरण केन्द्र में इंदिरानगर की 50 वर्षीय श्रीमती प्रमिला चैहान, खोखरा के श्री संतोष देवागंन और चितरपारा की श्रीमती अरूणा बाई ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का टिका लगवाया। उन्होंने यह भी बताया की टीकाकरण को लेकर उनके मन में भय एवं संशय था किन्तु अभी स्थिति सामान्य है। जिन लोगो ने इसके पहले कुछ दिनों में टीकाकरण करवाया है उन लोगो ने भी इसे सकारात्मक एवं उपयुक्त बताया। इस प्रकार लोग स्वयं ही टीकाकरण केंद्र जाकर टिका लगवा रहे है , जिन लोगो के मन में टीकाकरण को लेकर अभी भी संशय एवं भय है उन्हें समझाइश देकर टीकाकरण कराया जा रा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!