Cyrus Mistry death: साइरस मिस्त्री की मौत से पहले का आखिरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने, 134 kmph की स्पीड में थी मर्सिडीज़

देश-विदेश- टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रोड एक्सीडेंट में रविवार को निधन हो गया। यह हादसा मुंबई – अहमदाबाद हाईवे पर हुआ, जानकारी के मुताबिक कार में कुल 4 लोग सवार थे जिसमें मिस्त्री समेत 2 लोगो की मौत हो गई, साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

Cyrus Mistry with Ratan Tata

साइरस मिस्त्री की कार की स्पीड लगभग 134 kmph थी यह बात कार की आखिरी CCTV फुटेज सामने आयी है कार ने रविवार दोपहर 2:21 मिनट पर चरौती का चेकपोस्ट क्रॉस किया और हादसा यहाँ से लगभग 20 km ई दूरी पर हुआ , यह दूरी महज़ 9 मिनट में तय की गई थी।

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले मिस्त्री और जहांगीर कार की पिछली सीट पर बैठे थे और दोनों ने सीट बेल्ट नही लगाई थी, पुलिस ने बताया कार की स्पीड और ओवरटेकिंग के समय मे गलत जजमेंट की वजह से यह हादसा हुआ , कार की सामने की सीट के एयरबैग तोह खुल गए लेकिन पिछली सीट के एयरबैग नही खुले, एक चश्मदीद ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और रॉंग साइड से ओवरटेक करने के चक्कर मे कार डिवाइडर से जा टकराई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मिस्त्री के अंदरूनी अंगों में जबरदस्त चोट लगी थी, जिसे पोलीट्रॉमा (polytrauma) कहते है। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देखे वीडियो।

मिस्त्री जिस कार में सवार थे उसका नंबर MH – 47 – AB – 6705 यह हादसा अहमदाबाद से मुंबई के रास्ते में सूर्या नदी पुल पर हुआ, इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के छठे ग्रुप चेयरमैन थे जब दिसंबर 2012 में रतन टाटा ने टाटा सन्स के चैयरमैन पद से इस्तीफा दिया था उसके बाद साइरस मिस्त्री चैयरमेन बने थे लेकिन चार साल के अंदर 24 अक्टूबर 2016 को टाटा सन्स ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाया था और उनकी जगह रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था , टाटा संस का कहना था कि मिस्त्री के काम करने का तरीका उनके काम करने के तरीके से अलग है और वह मेल नही खा रहा है।

इसी साल 28 जून 2022 को साइरस के पिता और बिजनेस टाइकून पालोनजी मिस्त्री ( 93 ) का निधन हुआ था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!