दुर्ग:- दुर्ग जिले में अब नए दौर की शुरुआत होने जा रही है, जी हां विकास का दौर अब जिले में 285 करोड़ 87 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 8 जून मंगलवार 11:45 बजे बीआटी सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसे बुनियादी काम शामिल हैं। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से निश्चित ही दुर्ग जिले में नागरिक सुविधाओं के एक नये दौर की शुरूआत होगी। इनमें 261 करोड़ 9 लाख रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। साथ ही 24 करोड़ 78 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी मुख्यमंत्री हितग्राहियों को प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण…
https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/ से कनेक्ट होकर देखा जा सकता है।
जानिए जिले में कहा और किन क्षेत्रो में होंगे विकास कार्य…
1. सड़कों के अहम काम होंगे- सबसे महत्वपूर्ण कार्य100 करोड़ रुपए की लागत से अंडा से मिनीमाता चौक तक चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य होगा। इस रूट में इससे आवागमन सहज हो जाएगा। जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग भी 78 करोड़ रुपए की लागत से 21 किमी तक बनेगी। ननकट्टी-दनिया-बोरी-पुरदा-लिटिया मार्ग का 12 करोड़ की लागत से भूमिपूजन और इंजीनियरिंग पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम का 11 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन भी प्रमुख कार्यों में शामिल है।
2. जलजीवन मिशन के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन– शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलजीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया जाएगा जिससे गाँव के सभी लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी किया जा रहा है। 12 करोड़ 49 लाख की इन विविध योजनाओं का लोकार्पण- भूमिपूजन आज हो रहा है।
3. स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष में अधोसंरचना विकास के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन– स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत स्टाफ क्वार्टर एवं अधोसंरचना के लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपए के कार्य किये जा रहे हैं। डूंडेरा, भिलाई 3 एवं बटरेल में 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित 3 नवीन औषधालय भवनों का लोकार्पण किया जा रहा है।
4. शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम– दुर्ग में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का लोकार्पण होगा। भिलाई में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, कन्या छात्रावास तथा पिछड़ा वर्ग के बालक तथा कन्या छात्रावास का भूमिपूजन होगा। इनकी लागत लगभग 9 करोड़ रुपए है। पथरिया और रौंदा में 68 लाख रुपए की लागत से बने हाईस्कूलों का लोकार्पण भी शामिल है।
5. भिलाई-चरौदा में अधोसंरचना विकास– नगर पालिक निगम चरौदा में 5 करोड़ 60 लाख रुपए के कार्य होंगे। इसमें जीई रोड से श्रीराम सिटी पदुम नगर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शामिल है। साथ ही विश्व बैंक कालोनी में मिनी स्टेडियम निर्माण, हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय स्थल निर्माण एवं उमदा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण शामिल है।
6. बिजली कंपनी के कार्य– विद्युत कंपनी के 51 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी होगा। इसमें 36 लाख रुपए के अमलेश्वर में 132/33 के.वी. उपकेन्द्र के कार्य का भूमिपूजन शामिल है साथ ही पाटन उपकेन्द्र में अतिरिक्त ट्रासफार्मर की स्थापना ,पाटन में फीडर बे के कार्य तथा पुलगांव में अतिरिक्त ट्रासफार्मर की स्थापना एवं खम्हरिया में 33/11 उपकेन्द्र की स्थापना जैसे 14 लाख रुपये के लोकार्पण कार्य शामिल है।