जामुल नंदिनी रोड को लेकर युवा कांग्रेसियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री और अहिवारा विधायक गुरु रुद्र कुमार का जताया आभार…. पूर्व की भाजपा सरकार ने की अनदेखी कांग्रेस की सरकार ने किया अपना वादा पूरा- अमन सिंह

अहिवारा- आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नंदिनी-जामुल रोड के भूमिपूजन की जैसे ही घोषणा हुई तो अहिवारा के कांग्रेसियो ने जताया आभार, आपको बता दे नंदिनी-जामुल की जर्जर हो चुके रोड को बनाने के लिए सालो से सभी पार्टियो और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए थे। पर BSP, ACC और राज्य सरकार की रोड को लेकर स्थिति सालो से फंसी थी। जिस कारण इस रोड की स्थिति यह हो गयी थी कि सड़क से डामर ही गायब हो गए थे। और भारी वाहनों के आवाजाही के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है जिस कारण आय दिन किसी न किसी राहीगर की इस सड़क में दुर्घटना से मृत्यु तो आम बात हो गयी थी।

भूपेश है तो भरोसा है, कांग्रेसियो ने जताया आभार…

अहिवारा युवा कांग्रेसियों ने भूमिपूजन की घोषणा होते ही एक-दूसरे को बधाई देने लगे साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री रुद्र कुमार गुरु का आभार जताया। वही युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमन सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि इस रोड को बनाने की मांग काफी समय से थी। पर पूर्व की भाजपा सरकार और विधायक ने क्षेत्र की अनदेखी करी है। और सिर्फ वादों का ढिंढोरा पिटा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सालो से लंबित इस रोड को बनाने के लिए क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया था। और आज अहिवारा विधायक के अथक प्रयास से यह सफल हो पाया है। जिसका आज मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 78 करोड़ की लागत से बनने वाले नंदिनी-जामुल रोड का भूमिपूजन किया जाएगा।

आभार व्यक्त करने वालो में विशेष अहिवारा विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह, नगर पालिका एल्डरमैन अभिषेक गिरी, पूर्व पार्षद अमित दास, सेंटी,वीरेंद्र पाल, मनीष, बशर, कादिर मोहम्मद, आदि कांग्रेसियो मुख्यमंत्री और विधायक का धन्यवाद व आभार जताया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!