बिना पड़ताल के भाजपाइयों ने की देवेंद्र यादव के नाम से शिकायत, विधायक ने ट्विटर पर जनता को बताई सच्चाई….

Devendra Yadav

दुर्ग – भिलाई नगर निगम के पूर्व महापौर एवं वर्तमान भिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के
एक पूर्व पार्षद द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई है कि वे कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लोगों के बीच जा रहे हैं। जिसका जवाब विधायक
देवेंद्र यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भाजपाइयों को जवाब दिया है।
देवेंद्र ने ट्वीट कर बताया की “3 अप्रैल को मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 11 को पुनः, जिसके बाद 13 अप्रैल के सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आयी, आइसोलेशन पीरियड पूरा कर पुनः जनता के बीच लौटा। मैं सड़क पर हूँ क्योंकि पिछले 3 सालों से होम आइसोलेशन पर पड़े नेता भिलाई का दर्द नहीं समझ सकते इसलिए अफवाह फैलाना बंद करें। आपकी पार्टी में सक्रियता चुनाव के हिसाब से आती है, इससे बेहतर जनता की सेवा पर निकलिए जिसमें हमारा पूर्ण सहयोग होगा… मैं दो बार कोरोना से संक्रमित हुआ और ठीक होते ही अपनों की सेवा में लौटा, लेकिन @BJP4India के नेताओं का मानसिक रूप से संक्रमित होना ज्यादा खतरनाक है| इलाज करवाइए.. नागरिकों को तंग करना बंद करें।

विदित हो की दो दिन पहले ही भाजपा नेता पियूष मिश्रा ने आरोप लगाया गया था कि विधायक देवेंद्र की कोविद रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसके बावजूद वह शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में कलेक्टर से देवेंद्र की शिकायत की है। पीयूष ने कलेक्टर से कहा है कि दुर्ग जिले का प्रत्येक व्यक्ति अपना सहयोग कर रहा है। शासन-प्रशासन के बनाए गए नियमों का पालन कर रहा है। लेकिन विधायक नियमो की अवहेलना कर उसका उल्लंघन कर रहे हैं इसके लिए उन पर उचित कार्यवाही हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!