धमधा : पेंड्रीतराई स्कूल में बैग लेश डे पर हुआ विविध कार्यक्रम, इसे लेकर बच्चो में दिखी खुशी और उत्साह

दुर्ग – विकासखंड धमधा जिला दुर्ग ,संकुल सेमरिया अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई में बैग लेश डे में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ बच्चे काफी उत्साहित थे।शनिवार को छात्रों और शिक्षको द्वारा योगा, व्यायाम एवम् ध्यान का अभ्यास कराया गया।सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम अंतर्गत वज्रपात होने पर कैसे बचाव और प्राथमिक उपचार करे इस पर चर्चा हुई,छात्रों को डेमो के द्वारा बताया गया क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए,डिजिटल मीडिया के माध्यम से वीडियो दिखाया गया वज्रपात होने पर हमे किन किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।

छात्रों को प्रेरित किया गया ऐसी परिस्थितियों से निपटने हेतु अपने घर,परिवार एवम् समाज इसका प्रचार प्रसार करे। हमर पहुना कार्यक्रम में ग्राम के मितानिन श्रीमती जमुना देवी देशलहरे को आमंत्रित किया गया।मितानिन द्वारा हाथ धुलाई की गतिविधियों को चरण बद्ध डेमो के माध्यम से बताया गया। बालिकाओं को शोषण से बचने एवम् आत्म विश्वास के साथ व्यक्तिगत सुरक्षा करने हेतु प्रेरित किया गया।

पेंड्रीतराई स्कूल में बैग लेश डे पर हुआ विविध कार्यक्रम

विषम परिस्थितियों में होने वाली समस्याओं और स्वास्थ्य हेतु बालिकाओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रेरित किया गया।डिजिटल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वीडियो से बालिका सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया। संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने प्राथमिक शाला के बच्चो को बैग लेश डे में बच्चो के साथ गतिविधि कराया,खेल गीत के माध्यम से बच्चो ने मनोरंजन और आनंद के साथ सहभागिता निभाए।

स्मार्ट टी वी के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक गीत ,कविता सुनाए और दिखाए,नैतिक कहानियां कार्टून के माध्यम से दिखाया गया। शिक्षिका श्री मती नीलम शशि कुजूर,शिक्षक चंद्रकांत,रामकुमार ने बच्चो को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।श्री मती कुजूर ने बच्चो को कर्मा नृत्य,सरगुजा नृत्य सिखाया,उन्होंने बच्चो के साथ नृत्य करते हुए छोटे बच्चो को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया,शिक्षको और बच्चो की पूर्ण सहभागिता रही,बच्चे आनंद का अनुभव लिए,बच्चो में काफी उत्साह और खुशियां झलक रही थी,बच्चो में अभिव्यक्ति कौशल विकास हेतु बैग लेश डे बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है।

छात्रों की रुचि और सह संज्ञानात्मक क्षेत्रों में अभिवृद्धि होगी।शनिवार को बच्चो के सामान्य जानकारी की प्रतियोगिता भी हुई।सामान्य ज्ञान के मॉडल से विभिन्न विषयों में जानकारी हेतु छात्रों द्वारा गतिविधियां कराई गई ,बच्चे रुचि पूर्वक भाग लिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!