आय से अधिक संपत्ति का मामला : ADGP जी पी सिंह के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ACB ( एंटी करप्शन ब्यूरो ) का छापा।

आय से अधिक संपत्ति का मामला : ADGP जी पी सिंह के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ACB ( एंटी करप्शन ब्यूरो ) का छापा।

( फ़ोटो- monday morning)

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ACB ( एंटी करप्शन ब्यूरो ) ने गुरुवार को ADGP जी पी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे है । टीम की कार्यवाही गुरुवार सुबह 6 बजे से चल रही है । जी पी सिंह पर आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप है । रायपुर , राजनांदगांव और भिलाई में छापे के साथ एक टीम ने ओडिशा में भी छापा मारा है टीम ने केंदुजर जिले के बड़बिल शहर पहुंचकर कार्यवाही की है , सिंह पर ओर माइंस में भी इन्वेस्ट करने के आरोप है ।

जानकारी के मुताबिक ACB की टीम जी पी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर कार्यवाही कर रही है , जी पी सिंह 2019 में स्वयं एन्टी करप्शन ब्यूरो के मुखिया थे , इससे पहले वह रायपुर , बिलासपुर और दुर्ग के भी आईजीपी रह चुके है । एक साल पहले ही जी पी सिंह को एसीबी से हटाकर पुलिस अकादमी भेजा गया था।

ACB की टीम जी पी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर कार्यवाही कर रही है ,

(फ़ोटो- bhaskar.com)

विभागीय कार की भी ली तलाशी ।

जानकारी के मुताबिक अफसरों ने जी पी सिंह के पोर्च में खड़ी विभागीय कार तक की तलाशी ली , अफसरों ने स्टाफ से चाबी लेकर पोर्च में खड़ी दो कारो की तलाशी ली , जिसमे विभागीय कार की भी तलाशी बारीकी से की गई , डिक्की, डैशबोर्ड , सीट की तलाशी बारीकी से की गई साथ ही उनकी निजी कार की भी तलाशी ली गई , पुलिस को चेकिंग के दौरान जो भी पेपर मिले उन्हें जब्त कर उनकी जांच की जा रही है।

EOW के अफसरों ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया।

दोपहर के वक़्त EOW के एक अफसर कार्यवाही के दौरान घर से बाहर निकले , अफसर को मीडियाकर्मियों ने सवालों से घेर लिया लेकिन उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए कहा कि वो अभी कुछ बता नही सकते । जी पी सिंह के घर मे 20 से अधिक कर्मचारी जांच में जुटे है जो अलग अलग हिस्सों की तलाशी कर रहे है साथ ही घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है।

अफसरों ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया।

(फ़ोटो- bhaskar.com)

तलाशी के दौरान किसी भी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नही है , खाने एवं दूध के पैकेट्स लेने के लिए ACB के कुछ कर्मचारी घर से बाहर आये और पैकेट्स लेकर फिर अंदर चले गए ।

कंप्यूटर ऑपरेटर और CA के घर भी टीम की दबिश।

जानकारी के मुताबिक जीपी सिंह के कंप्यूटर ऑपरेटर के घर भी टीम ने छापा मारा है और वहाँ मौजूद कंप्यूटर सिस्टम को भी जब्त कर लिया गया है साथ ही राजनांदगांव स्थित CA के घर मे भी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!