डोंगरगावं : पुलिस के गिरफ्त मे अवैध शराब बिक्री करने वाले , आरोपी के पास से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त , आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।


(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव – डोंगरगांव थाना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंव संतोष सिंह द्वारा जिला चलाये जा रहे नशा उन्मुलन कार्यक्रम ‘‘ निजात ’ के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक महोदय पुपलेश कुमार मानपुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अर्जुन कुर्रे के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी भरत बरेट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम रवाना किया गया था।

जो आज दिनांक- 08.07.2022 को जरिये मोबाईल फोन से मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति ग्वालिनडिह तिराहा पुलिया के पास कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी लाला राम यादव पिता स्व०सालिक राम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम ग्वालिनडिह थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छ०ग० को ग्राम करमरी ग्वालिनडिह तिराहा पुलिया के पास से दोनो जरिकेन मे लगभग 8 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 1600रु के साथ पकड़ा गया ।

आरोपी के पास उक्त शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी कृत्य धारा 34(2) आब0एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगांव के स्टाप का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!