डोंगरगांव : किसान हैं चखना दुकानों और उनके फैलाये कचरो से परेशान

डोंगरगांव

(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- शराब दुकान के पास मदिरापान करने के बाद खेतों में ही फेंक रहे हैं। कांच की बोतल और पैकेट कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर है। डोंगरगांव करियाटोला वार्ड 8 के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं इसे लेकर किसानों ने कई दफे प्रशासन से शिकायत की लेकिन इन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल या करियाटोला वार्ड नंबर आठ पर संचालित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के आसपास के किसान शराबियों से परेशान आसपास लगने वाले चखना दुकानदारों से परेशान हैं। शराब प्रेमी शराब पीकर डिस्पोजल झिल्ली शराब की बोतल खेतों में छोड़ देते हैं। इससे कृषि जमीन पूरी तरह डिस्पोजल झिल्ली शराब की बोतल से भरी पड़ी है।

अब इसका नतीजा यह है कि यह जमीन खेती किसानी के लायक नहीं बची है खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं किसान राज कुमार ठाकुर के नौकर से सफाई करते करते परेशान हैं किसान खेत की साफ सफाई करते हैं लेकिन दूसरे दिन फिर टूटी कांच की बोतल पॉलिथीन डिस्पोजल बिखरे मिलते हैं जिसकी शिकायत किसान कई बार जिला प्रशासन से कर चुके हैं। लेकिन नतीजा खानापूर्ति तक ही सीमित है खेती का सीजन गया हैं। कांच के टुकड़े लगाने का डर हैं। किसान ने बताया कि खेत के पास शराब के डिस्पोजल पॉलिथीन कांच की बोतल पड़ी रहती हैं। जबकि अभी खेती किसानी का समय है जिससे खेती करने वाले लोगों को कांच के टुकड़े से चोट लगने का डर बना रहता है। अब आसपास के किसान काफी चिंतित है क्योंकि अब मानसून के साथ खेती किसानी का दिन आ चुका है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में वहां पर खेती करना मुश्किल है किसानों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि इस शराब की दुकान के आसपास के खेतों को नुकसान होने से बचाया शराब दुकान के आसपास के चखना दुकान तुरंत हटाए या फिर शराब दुकान का संचालन दूसरी जगह पर किया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!