नशे के सौदागर : स्कोडा कार में घूम कर बेच रहे थे हेरोइन, पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोचा, पंजाब से लाकर बेचा करते थे

रायपुर – राजधानी रायपुर के आमानाका थाना सीमा के क्षेत्र अंतर्गत स्कोडा कार में घूम कर हीरोइन चिट्टा विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को उनके मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरसाना एनक्लेव के पास टाटीबंध में दो व्यक्ति स्कोडा कार क्रमांक PB 02 EH 4236 में सवार होकर अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन चिट्टा बेचने के लिए रखे हुए हैं। और इसे बेचने के लिए इसके खरीददार की तलाश कर रहे हैं।

इस मामले की सुचना मिलने पर मामले को सज्ञांन मे लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर एंव , नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी थाना आमानाका के द्धारा थाना आमानाका के जवानों की टीम गठित करी गयी। और मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के व्यक्ति को मौके पर पहुंचकर मुखबिर से मिले उक्त गाड़ी नंबर स्कोडा कार की खोजबीन की उसके बाद पुलिस को उस गाड़ी और उसमे बैठे दो व्यक्ति दिखाई दिए। जिसके बाद जवानों की सहायता से घेराबंदी कर के उनको पकड़ा गया।

पुलिस की गिरफ्त में हेरोइन की बिक्री करने वाले आरोपी दिलबाग सिंह व प्रतीक सिंह

पुलिस पूछताछ पर संदेहियो ने अपना अपना नाम 1. दिलबाग सिंह मल्ही उर्फ बागा पिता मजित सिंह मल्ही उम्र 25 वर्ष पता हीरापुर वीर सावरकर नगर गुरुद्वारा के पास थाना कबीरनगर रायपुर

2. प्रतिक सिंह उर्फ बाबा पिता स्व० रजनीश सिंह उम्र 25 साल पता हर्षित नगर गार्ड रूम के सामने थाना कबीरनगर रायपुर मूल निवासी बैरागढ थाना व जिला खैरागढ़ का रहने वाले को पकड़ा गया है।

आरिपियो के पास से तलाशी लेने पर पुलिस को 7 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन चिट्टा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जप्त किया गया है।

पंजाब से लाकर बेचा करते थे रायपुर में

रायपुर पश्चिम के एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब राज्य से मादक पदार्थ लाने के बाद रायपुर और इसके आसपास के इलाकों में ग्राहकों को खपाते थे। वही आमानाका थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!