दुर्ग- सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत ,ईवनिंग वॉक के दौरान दो बाइकों की टक्कर से चपेट में आए ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी रामकृपाल साहू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है । 70 साल के रामकृपाल साहू रोज़ाना की तरह रूआबांधा स्थित अपने घर से ईर्वनिंग वाक के लिए निकले थे ठीक उसी दौरान दो बाइक आपस में भीड़ गई जिसकी टक्कर के बाद साहू उसकी चपेट में आ गए । साहू बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उनको पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । परिवार वालो के विदेश से आने के उपरांत 20 जून को रिसाली मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

रामकृपाल साहू

भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम साहू समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता इवनिंग वॉक पर निकले थे , जानकारी के मुताबिक जैसे ही वह शाम 7 बजे के आसपास रूआबांधा सेक्टर के क्वार्टर नम्बर -148 / ए के पास पहुंचे थे कि अचानक दो बाइक आपस में भिड़ गईं जिसकी चपेट में रामकृपाल साहू गए और वे बुरी तरह घायल हो गए , वहाँ मौजूद लोग उन्हें तुरंत गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल ले गए , ज्यादा खून बहने व कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण उनका इलाज चल रहा था , इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया ।

परिजनों के विदेश से आने का इंतज़ार

रामकृपाल साहू की बेटी अनुराधा साहू और बेटा रवि साहू अमेरिका में व दूसरा बेटा वीरेंद्र साहू लंदन में नौकरी करते है परिवार वालो ने उन्हें दुर्घटना की जानकारी दे दी है जहाँ से वे लोग भारत के लिए निकल चुके हैं । फिलहाल उनके आने तक रामकृपाल साहू का शव मॉर्चुरी सेक्टर -9 अस्पताल भिलाई में रखवाया गया है , 20 जून को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!