Durg Crime News: गणेश विसर्जन में विवाद पर धारदार वस्तु से नबालिग की हत्या , चंद घंटो के अंदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग – गणेश विसर्जन में मामूली विवाद पर एक युवक द्वारा धारदार वस्तु से मारकर एक नबालिग की हत्या कर दी गयी। जिसके चंद घंटो के अंदर आरोपी युवक को दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त धारदार वस्तु जप्त किया गया है।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उन्हें सूचना मिली थी की नाका चौक गंजपारा दुर्ग में नबालिक को यश मेहरा द्वारा गोपी ढीमर के चाचा राकेश ढीमर को गणेश विर्सजन में डीजे के साथ घुम रहा था , जिस बात को लेकर वाद – विवाद एवं आपस मे मारपीट हुआ , जिससे गोपी ढीमर द्वारा नाबालिग को घटना के संबंध में बता रहा था उसी दौरान आरोपी यश मेहरा वंहा पहुचकर वो क्या बतायेगा मैं ही तुम लोग को निपटा दूंगा ये कहते हुये आरोपी ने धारदार वस्तु से नबालिग के गले में जोरदार वार कर के वंहा से भाग गया।

दुर्ग: पुलिस हिरासत में हत्या का आरोपी यश मेहरा

जिसके बाद मोहल्ले के लोगो द्वारा नबालिग को मोटर सायकल में बैठकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा नबालिग को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस.एन. सिंह अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया । जिसकी सूचना पर तत्काल अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा घटना स्थल पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षक किया गया , घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ .अभिषेक के मार्गदर्शन में , एवं अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव , तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस . एन . सिंह व एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया।

प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह , एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा , प्र . आर . नरेन्द्र सिंह , योगेश चन्द्राकर , चेतन साहू , आरक्षक शौकत हयात खान , उत्कर्ष सिंह , लव पाण्डेय , सुरेश एवं सायबर सेल मोह . जावेद खान , धीरेन्द्र यादव , तिलेश्वर राठौर , प्रदीप ठाकुर , शोभित सिन्हा , खुर्रम चश , जगजीत सिंह , फारूख खान का सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!