दुर्ग- लॉक डाउन में एकतरफ जहाँ दुर्ग पुलिस सख्ती के साथ लोगो को नियमो का पालन करने की सीख दे रही है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है , वही दूसरी ओर पुलिस की सवेंदनशीलता भी देखने को मिल रही है ,कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दुर्ग पुलिस बुजुर्गो ओर विकलांग जनो की मदद भी कर रही है । एसपी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे इस मुश्किल दौर में बुजुर्गों ओर विकलांगो की मदद करे। एसपी श्री ठाकुर के आदेशानुसार जो भी बुजुर्ग व्यक्ति एवं विकलांग व्यक्ति जिसे वैक्सीनशन सेन्टर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें पुलिस के द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर तक पहुचाया जाएगा। दुर्ग पुलिस द्वारा ये बहुत ही अच्छी पहल की गई है, जिसके चलते लोगो को टीकाकरण में भी मदद मिलेगी । ऐसे लोगो का टीकाकरण होने के बाद लोगो को इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि लोग प्रेरित हो और उनके मन मे वैक्सीनेशन को लेकर जो भी शंकाए है वो दूर हो।
संवेदनशील दुर्ग पुलिस की पहल, जरूरतमंद बुजुर्गों को पहुंचाया वैक्सिनेशन सेंटर तक, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने दिए थे सभी थाना प्रभारियों को निर्देश।@ChhattisgarhCMO@SarveshNBhure @PoliceDurg @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/pgpoCYp4MA
— Durg (@DurgDist) May 9, 2021
मातृ दिवस पर दुर्ग पुलिस का शानदार कार्य, बरसात में भीगती असहाय बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम पहुंचाया।@ChhattisgarhCMO@SarveshNBhure @PoliceDurg @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/M1EBr117ln
— Durg (@DurgDist) May 9, 2021
मदर्स डे पर एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने वृद्धजनों से भेंट की।
मदर्स डे पर एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने पुलगांव स्थित वृदाश्रम जाकर वृद्ध माताओ से उनकी कुशलता की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि माताओ का कोई दिन नही होता हर दिन माँ का होता है । श्री ठाकुर ने माताओ से उनकी जरूरतों एवं आवश्यकताओं के बारे में पूछा एवं उन्हें फलो की टोकरी भेट की। उन्होंने कहा कि कोरोनकाल में किसी भी जरूरत के लिए वे उन्हें कॉल कर सकते है। उन्होंने सीएसपी दुर्ग को भी निर्देशित किया कि बुजुर्ग माताओ का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनका टीकाकरण करवाया जाए।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा मातृत्व दिवस पर वृद्ध आश्रम पुलगांव पहुंचकर उपस्थित माताओं को प्रणाम कर उनके कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कहा कि मैं एसपी बाद में पहले आपके बेटे जैसा हूं, मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं । माताओं का कोई दिन नहीं होता, हर दिन उनका होता है। pic.twitter.com/5MJ9Xcrduv
— Durg Police (@PoliceDurg) May 9, 2021