कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दुर्ग पुलिस कर रही है वृद्धजनों की मदद।

दुर्ग- लॉक डाउन में एकतरफ जहाँ दुर्ग पुलिस सख्ती के साथ लोगो को नियमो का पालन करने की सीख दे रही है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है , वही दूसरी ओर पुलिस की सवेंदनशीलता भी देखने को मिल रही है ,कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दुर्ग पुलिस बुजुर्गो ओर विकलांग जनो की मदद भी कर रही है । एसपी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे इस मुश्किल दौर में बुजुर्गों ओर विकलांगो की मदद करे। एसपी श्री ठाकुर के आदेशानुसार जो भी बुजुर्ग व्यक्ति एवं विकलांग व्यक्ति जिसे वैक्सीनशन सेन्टर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें पुलिस के द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर तक पहुचाया जाएगा। दुर्ग पुलिस द्वारा ये बहुत ही अच्छी पहल की गई है, जिसके चलते लोगो को टीकाकरण में भी मदद मिलेगी । ऐसे लोगो का टीकाकरण होने के बाद लोगो को इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि लोग प्रेरित हो और उनके मन मे वैक्सीनेशन को लेकर जो भी शंकाए है वो दूर हो।

मदर्स डे पर एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने वृद्धजनों से भेंट की।

मदर्स डे पर एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने पुलगांव स्थित वृदाश्रम जाकर वृद्ध माताओ से उनकी कुशलता की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि माताओ का कोई दिन नही होता हर दिन माँ का होता है । श्री ठाकुर ने माताओ से उनकी जरूरतों एवं आवश्यकताओं के बारे में पूछा एवं उन्हें फलो की टोकरी भेट की। उन्होंने कहा कि कोरोनकाल में किसी भी जरूरत के लिए वे उन्हें कॉल कर सकते है। उन्होंने सीएसपी दुर्ग को भी निर्देशित किया कि बुजुर्ग माताओ का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनका टीकाकरण करवाया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!