दुर्ग – 21 सितंबर को प्रार्थी अज्जू रजा कुरैशी पिता ए.जी.कुरैशी उम्र 36 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर सुपेला थाना वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग ने थाना वैशाली में मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 20 सितंबर की रात्रि 11ः00 बजे से उसका भाई अब्दुल ग्यासु उर्फ बाबा कुरैशी अपने दोस्त अमन खान के साथ अज्जू भदौरिया की मारूति वैन क्रमांक सी.जी.17 सी 3529 नीले कलर में बैठकर खाना खाने प्रणय भवन जा रहे थे।
वैन में बिज्जू, हरीश, पंकज व भूपेश भी बैठे थे रात में करीबन 11ः40 बजे भाई के दोस्त अमन की मम्मी गीता ने फोन कर बताया कि ग्यासु के साथ मारपीट हुआ है और उसे चोट आया है बाद में मुझे पता चला कि वैशाली नगर भगत सिंह चौक हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास गाड़ी खराब हो जाने से ग्यासु के दोस्त लोग गाड़ी को धक्का दे रहे थे ग्यासु गाड़ी को धक्का नहीं दे रहा था।
जिस पर अज्जू भदौरिया उसे गाड़ी का धक्का देने के लिये बोला तो उसने मना कर दिया इसी बात पर सभी लोग मिलकर ग्यासु को गाली देते हुए हाथ मुक्का, ईट, कैंची आदि से मारपीट किये उसका खून निकलने लगा और वही पर गिर जाने से उसे मरा समझकर सभी वहीं छोड़कर भाग गये जिसे डायल 112 में फोन कर इलाज हेतु सुपेला अस्पताल लेकर गया जहाँ से दुर्ग अस्पताल रेफर किया गया। जिसके बाद डाक्टर ने अब्दुल ग्यासु को मृत बताया।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 212/2022, धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। हत्या की उपरोक्त सनसनीखेज घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा हत्या के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) कौशलेन्द्र देव पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक तथा थाना प्रभारी वैशाली नगर, जामुल, सुपेला, धमधा एवं खुर्सीपार के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।
टीम के द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए गए। आरोपियों की पतासाजी हेतु अलग-अलग टीमें लगायी गयी। घटना स्थल के आस-पास व आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर प्रकरण के आरोपियों की पहचान सीसीटीव्ही फूटेज व प्रार्थी के बयान के आधार पर सुनिश्चित की गयी। घटना के तुरन्त बाद ही सभी आरोपी अपने निवास व संभावित ठिकानों से फरार हो गये थे। टीम के द्वारा हत्या की घटना में संलिप्त 06 आरोपी भूपेश कुमार देवदास, अजय उर्फ अज्जू सिंह भदौरिया, बृजेश कुमार, हरीश कुमार घृतलहरे, समीर उर्फ अमन खान एवं पंकज कुमार को अथक परिश्रम करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक 20.09.2022 की रात्रि को भूपेश कुमार देवदास, अजय उर्फ अज्जू सिंह भदौरिया, बृजेश कुमार, हरीश कुमार घृतलहरे, समीर उर्फ अमन खान एवं पंकज कुमार के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर, सुपेला, जामुल, खुर्सीपार, धमधा व एन्टी क्राईम व सायबर युनिट दुर्ग के टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पकड़े गए आरोपी –
- भूपेश कुमार देवदास पिता मोहन देवदास निवासी सांई मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 15 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग।
- अजय उर्फ अज्जू सिंह भदौरिया पिता केहर सिंह निवासी सांई मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 15 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग।
- बृजेश कुमार देवदास पिता रूप देवदास निवासी सांई मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 15 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग।
- हरीश कुमार घृतलहरे पिता शिवदयाल निवासी सांई मंदिर के पीछे वार्ड नम्बर 15 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग।
- समीर उर्फ अमन खान पिता शमीम खान निवासी इन्द्रा नगर वार्ड नम्बर 16 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग
- पंकज कुमार पिता राकेश कुमार निवासी साहू पारा वार्ड नम्बर 15 वैशाली नगर भिलाई दुर्ग।