आईटी की रेड के बाद अब ED का छापा, रायपुर सहित दुर्ग, राजनांदगांव में ज्वेलर्स और CA के ठिकानों पर टीम की दस्तक , हवाला की जताई आशंका

छत्तीसगढ़- प्रदेश में इनकम टैक्स की रेड के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने यहा कुछ शहरों में छापा मारा है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई है। ED की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यवसायी के यहां रेड मारी है। रायपुर के अलावा ED ने दुर्ग में भी ज्वेलर्स और चार्टेड एकाउंटेंट के घर में अपनी दबिश दी है। जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी।

वही जानकारी के मुताबिक इनके टीमों में दिल्ली के कुछ अफसर भी शामिल हैं। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स के यहां पर छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम के रेड करने की खबर है। वही दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स और CA कोठारी ब्रदर्स के यहां पर छापा मारा है। वही ED की टीम कुछ स्थानों पर भी कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के नाकोड़ा टेक्सटाइल में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!