श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में शिव कथा का आनंद एवं प्रतिदिन हो रही 21 शिवलिंग का रुद्राभिषेक भस्म आरती

(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- भगवान शिव के पावन सावन माह में पिछले वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के श्री हनुमान नंदी शाला गो अभ्यारण में पांच दीवसीय महा रुद्राभिषेक ,,महाकाल बाबा की भस्म आरती ,,एवं सरस्वती दीदी छिंदवाड़ा के द्वारा शिव कथा चल रही है।


जिसमें शिव भक्तों का लगातार आना चल रहा है इस संपूर्ण आयोजन का मुख्य आकर्षण दीदी सरस्वती के द्वारा संगीत मय शिव कथा और साथ ही विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा उज्जैन महाकाल की भांति भस्म आरती का प्रतिदिन आयोजन है
आज की शिव कथा में दीदी सरस्वती ने भगवान शिव एवं सती के विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया और साथ ही उन्होंने मां की महिमा का बखान करते हुए कहा कि संसार में सबसे ऊंचा रिश्ता मां बेटे का होता है संत श्री राम बालक दास जी ने आज मंच पर मां की महिमा का बखान करते हुए उल्लेख किया कि संसार में सभी संतान को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए एवं उनकी खुशी प्रसन्नता का ध्यान रखना चाहिए इससे बड़ा पुण्य का काम और कुछ भी नहीं आगामी रविवार एवं श्रावण सोमवार को विशेष रुप से बाबा महाकाल का श्रृंगार करके भस्मारती किया जाएगा।


शिव कथा में भी दिनोंदिन श्रोताओं की संख्या बढ़ गई है उधर पाटेश्वर धाम में श्री सीता रसोई में सुबह से रात्रि तक अखंड भंडारा चल रहा है जिसमें लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर रहे हैं और निर्माणाधीन मां कौशल्या मंदिर का दर्शन भी कर रहे हैं श्री राम बालक दास जी ने भी समस्त प्रदेशवासियों को इस आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में जहां हिंदुओं को संगठित होने की आवश्यकता है ऐसे में श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के इस विशाल आयोजन में आप सभी अपनी उपस्थिति देकर समाज को शक्तिशाली बनावें एवं बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!