Image-source-twitter-handle-raigarh-police
रायगढ़– पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले को किया गिरफ्तार । उक्त युवक सोशल मीडिया पर महिलाओं की 18 विभिन्न फेक आईडी बना कर इस गंभीर महामारी में कोरोना और वैक्सीन के बारे में भ्रामक तथ्य व अफवाह फैलाने का काम कर रहा था।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए रायगढ़ पुलिस व्यक्ति को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा दिया है।साथ ही पुलिस ने अपील करी है कि कोविड महामारी की संकट भरी घड़ी में अफवाह न फैलाएं और इससे दूर रहें। यह अपराध है।जिस भ्रामक तथ्य और अफवाह फैलाने वालों के उपर कार्यवाही की जाएगी।