जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत , प्रधानमंत्री मोदी बोले ; पूरा भारत शोक में डूबा

जापान – जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापान की नारा सिटी में भाषण दे रहे थे और इसी दौरान एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी थी जिसके बाद वो जमीन में गिर गए थे , उन्हें गंभीर हालत में हेलीकाप्टर से उन्हें नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया था , 6 घंटे तक डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज कर उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने के संदेह में नारा शहर के रहने वाले एक 41 वर्षीय व्यक्ति तेत्सुया यामागामी को अरेस्ट किया गया है। जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मौके से एक बंदूक जब्त की गई है जो संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा हुआ था , मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया, समुद्री आत्मरक्षा बल का पूर्व सदस्य है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया । मोदी ने एक ट्वीट में कहा- भारत और जापान के रिश्तों और ग्लोबल पार्टनरशिप में आबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आज पूरे भारत में शोक है । इस मुश्किल वक्त में हम पूरी ताकत के साथ अपने जापानी भाई – बहनों के साथ खड़े हैं । उन्होंने शिंजो के सम्मान में कल यानी 9 जुलाई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!