खुले बोरवेल पर सरकार सख्त : CM बघेल ने सभी जिलों के अधिकारियों को खुले में बोरवेल को तुरंत बंद करवाने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ –लोगो द्वारा लापरवाही पूर्वक खेतों और आवासीय क्षेत्रों में बोरवेल को खुला छोड़ देने की प्रवृत्ति पर सरकार सख्त हुई । जांजगीर – चांपा जिले में 10 वर्षीय बच्चे राहुल के खुले बोरवेल में गिर जाने के बाद सभी जिलों में ऐसे खुले बोरवेल बंद करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय से हुए हैं । अफसरों को इसकी नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा जा रहा है ।

आपको बता दे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को बोरवेल के संबंध में निर्देश जारी किया है । इस निर्देश में कहा गया है की अफसर यह सुनिश्चित करें कि जिले में कोई बोरवेल खुला न हो । जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हों , ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करवाये । इस कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करने को भी कहा गया है ताकि बोरवेल को बंद करना सुनिश्चित किया जा सके ।

आपको बता दे शुक्रवार के दिन जांजगीर – चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र स्थित पिहारिद गांव में एक 10 वर्षीय बच्चा राहुल अपने ही घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां खुले बोरवेल में गिर गया है । जिसके बाद से अभी तक उसके बचाव के लिए आपदा राहत टीमें लगातार अभियान चला रही हैं । NDRFऔर SDRF बल की टीमें वहां लगातार काम कर रही हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!