बोरवेल में फंसा राहुल : रेस्क्यू लगातार जारी है , जिला प्रशासन के साथ छत्तीसगढ़ और ओड़िसा की NDRF की टीम लगी है , मुख्यमंत्री बघेल ले रहे पल पल की ख़बर

छत्तीसगढ़ – जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में अपने ही घर के पीछे बोरवेल में गिरा राहुल जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपने घर के पीछे बनी बाड़ी में खेलते हुए 10 साल का राहुल करीब 80 फिट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। राहुल 50 फिट गहराई में फंसा है। घर वालो को जब राहुल नजर नही आया तब उन्होंने बड़ी की ओर जा कर देखा जिसके बाद बोरवेल से राहुल के रोने की आवाज आने लगी जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस में दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को राहुल को सही सलामत निकलने के आदेश दिए है । जिसके बाद से पूरा प्रसाशनिक अमला बच्चे को सकुशल गड्ढे से बाहर निकालने में जुटा हुआ है । जिले के कलेक्टर मौके पर मौजूद है । मुख्यमंत्री पल पल राहुल की खबर ले रहे है । साथ ही एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम पहुँच चुकी है , और वह भी इस रेस्क्यू अभियान में लगी है । विशेषज्ञ मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी है।

राहुल को बोरवेल से निकालने के सामूहिक प्रयास जारी हैं

जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर डंटे है , और नजर बनाए हुए हैं। जबकि बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम ने भी काम जारी रखा हुआ है । बचाव कार्य के लिए अन्य जगहों कोरबा , रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है । जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है । आस-पास के इलाके में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर तैनात है । ऑक्सीजन सिलेंडर एक्ट्रा रखा गया है । बच्चे की गतिविधियों पर सीसीटीवी से पूरी नज़र रखी जा रही है और बच्चे तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!