बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, लैंडिंग के दौरान हुआ उनके हेलीकॉप्टर का शीशा क्रैक, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश…..

छत्तीसगढ़– सूरजपुर जिले के दौरे के समय हैलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हेलीकॉप्टर का शीशा क्रेक हो गया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और हेलीकाप्टर पर सवार स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सूरजपुर के ओड़गी स्थित धरसेड़ी गांव गये थे। जहां कल शाम कुंए की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमे 03 लोग मारे गए थे। जिस हेलीकाप्टर से सिंहदेव धरसेड़ी गांव गये थे वहा से ही वापसी के दौरान उनके हेलीकाप्टर का शीशा क्रेक हो गया। इस दौरान इस घटना से किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है।

मुख्यमंत्री ने फोन पर सिंहदेव से जाना कुशलक्षेम, और आला अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने हेलीकॉप्टर से भैयाथान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा। राज्य शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस पूरी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!