IMA के साथ विवादों के चलते स्वामी रामदेव ने लिया आमिर खान के एक पुराने वीडियो का सहारा।

नई दिल्ली– IMA और स्वामी रामदेव के बीच एलोपैथिक दवाओं एवं डॉक्टरों को लेकर अभी भी विवाद चालू है बाबा रामदेव लगातार एलोपैथिक डॉक्टरों और दवाइयों को लेकर कई बड़े बयान दे रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही योगगुरु स्वामी रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों से खुला पत्र जारी किया था जिसमे उन्होंने बीमारियों के स्थायी इलाज के साथ 25 सवाल पूछे थे। इसी विवाद के चलते स्वामी रामदेव ने आमिर खान के एक पुराने वीडियो का भी सहारा लिया है यह उनके एक शो की क्लिप है।

यह वीडियो स्वामी रामदेव ने अपने आधारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है , वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ” इन मेडिकल माफियाओ में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोले।

इस वीडियो एक शो के दौरान आमिर खान एलोपैथिक दवाइयों एवं उनके दाम के बारे में डॉ समित शर्मा से चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में डॉ समित शर्मा यह भी कहते है कि दवाइयों की वास्तविक कीमत तो कम होती है लेकिन हम जब उसे बाजार से खरीदकर लाते है तो वह हमें 5 गुना , 10 गुना ,20 गुना कभी कभी 50 गुना ज्यादा दामो पे खरीदते है।

डॉ समित आगे कहते है कि भारत मे 40 करोड़ से ज्यादा लोग दो वक्त की रोटी नही जुटा पाते तोह क्या वह इन दवाइयों को खरीदने में सक्षम है इस बीच आमिर उन्हें कहते है की बहुत सारे लोगो को इसी वजह से दवाई नही मिल पाती है। डॉ समित शर्मा कहते है कि WHO कहता है कि आजादी के 65 सालो के बाद भी , आज भी भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या तक मुख्य दवाइया नही पहुँच पाती है सिर्फ उनकी कीमत की वजह से।

डॉ समित कहते है कि चिकित्सा के व्यवसाय में उन कंपनियों का प्रचार किया जाता है जो महँगी दवाइयां बनाती है , उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया डायबिटीज की जो दवा बाजार में 117 रुपये में मिलती है, उसे जेनेरिक मेडिसिन के नाम से खरीदें तो 1 रुपये 95 पैसे में उसकी 10 गोलियां मिल जाती हैं। इस पर आमिर खान ने उनसे पूछा कि क्या दवाइयों में कोई फर्क होता है तो डॉ. समित शर्मा ने कहा कि दोनों 100 फीसदी सामान होती हैं। डॉ ने कैंसर की दवा का भी उदाहरण देते हुए बताया कि बाजार में इसकी दवा एक महीने के लिए सवा लाख की मिलती है लेकिन जेनेरिक मेडिसिन के नाम से 6 हज़ार से लेकर 10 हज़ार में मिल जाती है ।

स्वामी रामदेव ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और यह तेज़ी से वायरल भी हो रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!