हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से हुई भारी तबाही , 5 लोग लापता ; कैंपिंग साइट , कैफ़े , रेस्टोरेंट भी बाढ़ की चपेट में

कुल्लू- मानसून ने पूरे देश मे दस्तक दे दी है मौसम विभाग द्वारा कई जगहों पर अलर्ट भी घोषित किया गया है , इसी बीच हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनिकरण घाटी में चोझ गांव के पास बादल फटने की खबर सामने आई है , बादल फटने की वजह से पार्वती नदी में बाढ़ आ गई जिसकी वजह से 3 कैंपिंग साइट बाह गई , इसके अलावा कैफ़े , रेस्टोरेंट , होम स्टे , गेस्ट हाउस और ढाबे भी बाढ़ की चपेट में आये है । हादसे में 5 लोगो के बह जाने की खबर है ।

बाढ़ की वजह से बहुत से पूल भी टूट गए है जिसकी वजह से कई गांवों से संपर्क टूट गया है , पूल टूट जाने की वजह से NDRF की टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम तुरंत भेज दी गई थी , पुलिस व प्रशासन पड़ताल कर रहे है , भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है , मौसम का मिज़ाज़ देखते हुए लोग यात्रा करने से बचें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!