अवैध प्लाटिंग : की शिकायत पर जांच में पहुचे SDM मुकेश रावटे , अवैध प्लाटिंग करने वालो को लेकर एक्शन मोड में SDM

दुर्ग- दुर्ग SDM अवैध प्लाटिंग को लेकर एक्शन मोड़ में नहर आ रहे है । गौरतलब है कि दुर्ग जिले में अवैध प्लाटिंग का खेल जोरों से चल रहा है,जिसकी शिकायत भी होती रहती है,लेकिन अब दुर्ग एसडीएम आते ही एक्शन मोड में दिख रहे है ।

शिकायतकर्ता के साथ अवैध प्लाटिंग स्थल का निरीक्षण करते SDM मुकेश रावटे

आपको बता दे कि ऐसा ही एक शिकायत का मामला जनचौपाल में आया था। जो दुर्ग एसडीएम मुकेश रावते को जांच के लिए ट्रांसफर किया गया था। जिसमे सादिक रजा द्वारा शुभम कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग पर शिकायत की गई थी, जिस पर FiR व रजिस्ट्री शून्य का आदेश नगर निगम द्वारा जोन 01 आयुक्त को दिया गया था।

लेकिन इसमें अभी तक आगे की कार्यवाही नही हुई थी जिसे लेकर ही जनचौपाल में शादिक के द्वारा शिकायत की गई थी।

जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे अवैध प्लाटिंग वाले स्थल का निरीक्षण करने पहुचे थे। वही उनके त्वरित करवाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है ।

वही अब दुर्ग एसडीएम के इस त्वरित करवाही को देखते हुए अवैध प्लाटिंग करने वाले के हौसले पस्त नजर आ रहे है ।निश्चित ही इस तरह के कार्यवाही होने से वो दिन दूर नही जब अवैध प्लाटिंग का खेल समाप्त हो सकेगा , लोगो में कौतूहल का विषय ये भी है कि शिकायत की जानकारी मिलते ही साहब त्वरित एक्शन में आ जाते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!