राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर में इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया , जिसमे सवार दोनों पायलट शहीद हो गए है , हादसा इतना भयानक था कि एयरक्राफ्ट का मलबा आधा किलोमीटर तक फैला हुआ था। घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना के चीफ से बात की है।
विमान का मलबा आधा किलोमीटर तक बिखरा हुआ है।
यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ , हादसे के पहले एयरक्राफ्ट भीमड़ा गांव के पास उड़ान भर रहा था , क्रैश किस वजह से हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नही है। IAF ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है ।