जिले के स्कूल बसों की जांच : RTO और पुलिस ने मिलकर करीब 202 स्कूल बसों की जांच कर 34 हजार का जुर्माना वसूला

जिले के स्कूल बसों की जांच : RTO और पुलिस ने मिलकर करीब 202 स्कूल बसों की जांच कर 34 हजार का जुर्माना वसूला

दुर्ग- आरटीओ (RTO) दुर्ग और पुलिस ने मिलकर पुलिस ग्राउंड सेक्टर 6 में जिले में संचालित स्कूली बसों की जांच की । इस जांच के दौरान जिले में करीब 29 स्कूलों में संचालित 202 बसों को जांच के लिए बुलाया गया । खुद दुर्ग RTO अनुभव शर्मा और ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जांच में पहुचे थे । इस जांच में विशेष रूप से अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा स्कूल बसों के चालक और परिचालकों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ।

आपको बता दे कि रविवार के दिन स्कूल बसों की फिटनेस व अन्य जांच के लिए सेक्टर 6 स्थित पुलिस ग्राउंड बुलाया गया था । जिसमे दुर्ग RTO अनुभव शर्मा ने बताया कि जांच शिविर के दौरान हमने सबसे पहले इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन चेक किया। एवं इसके बाद बारी से वाहनों की परमिट , फिटनेश , बीमा , पीयूसी , रोड टैक्स , वाहन चालक का लायसेंस सहित अन्य प्रमुख दस्तावेजों की जांच करी गयी । वही इसके बाद वाहनो का मैकनिकल फिटनेश जांच भी किया गया । जिसके अंतर्गत उनके हेड लाइट , ब्रेक लाइट , पार्किग लाइट , इन्डिकेटर लाइट , बैक लाइट , मीटर , स्टेरिंग की स्थिति , टायर की स्थिति , क्लच , ऐक्सीलेटर , सीट की स्थिति , हॉर्न की स्थिति , वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं यह सब जांच किया गया । इस चेकिंग में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सभी वाहन में जीपीएस , सीसीटीवी कैमरा , स्पीड गर्वनर , प्रेशर हॉर्न , आपातकालीन खिड़की , स्कूल का नाम , टेलीफोन नंबर , चालक का मोबाइल नंबर , फर्स्ट ऐड बॉक्स , अग्नि शमन यंत्र , स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है या नहीं ये सारी चीजें चेक की गई ।

लगाया जुर्माना 34 हजार वसूले गए

वही वाहनों पर 34 हजार का जुर्माना जांच के दौरान वसूला गया । RTO विभाग ने जांच में 5 बसों का परमिट सही नहीं पाया । और इसके साथ ही जांच में 3 बसों में फिटनेश सही नहीं मिला और 5 बसों में जीपीएस भी नहीं लगा हुआ पाया । जिस कारण से इन बसों पर कार्रवाई करते हुए 34,000 रुपए का समन शुल्क RTO द्वारा वसूल किया गया । वही विभाग ने बताया कि जांच के दौरान 45 बसों में छोटी खामियां पाई गईं । उन्हें एक सप्ताह के भीतर सभी चीजें सही करवाकर दोबारा से 26 जून को चेक कराने निर्देश दिया गया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!