जामुल : तैरने की रेस लगाना युवक को पड़ा भारी , बीच तालाब में सांस फूलने से गहराई में डूब गया , अब उसकी लाश आयी बाहर

दुर्ग- जामुल थाना अंतर्गत पड़ने वाले दर्री तालाब में एक 18 साल का युवक दोस्तों के साथ तैराकी की प्रतियोगिता के दौरान अपनी जिंदगी की रेस ही हार गया । तालाब में तैरते वक्त वह थककर तालाब के बीच गहरे पानी के अंदर डूब गया । वही उसके साथ के दोस्तों ने उसे काफी खोजा । जब वह नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी ।

जिसके बाद पुलिस ने SDRF की टीम को मौके पर घटनास्थल पर बुलाया । SDRF की टीम ने कई घंटे बाद शव को तालाब में तालाश कर बाहर निकाला ।

दुर्ग SDRF की टीम को गुरुवार शाम 5.15 बजे सूचना मिली थी कि जामुल के दर्री तालाब में एक लड़का डूब गया है । जिसकी सूचना मिलते ही 8 लोगों की टीम के साथ SDRF घटना वाले तालाब पर पहुंची। उसके बाद SDRF की टीम अपनी वोट , ऑक्सीजन सिलेंडर , और स्क्यूबा लेकर तालाब में उतरी । फिर करीब चार घंटे की मेहनत और खोज के बाद रात 9 बजे के करीब उन्होंने युवक के शव को खोज कर बाहर निकाल लिया ।

जब युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान आशीष प्रसाद उर्फ गजनी पिता मुन्ना प्रसाद निवासी श्रमिक नगर जामुल के रूप में हुई । इस दौरान तालाब में सैकड़ों की संख्या में आस पास के लोग जुटे रहे । उसके बाद जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है ।

तालाब को जल्दी पूरा पार करने की लगा रहे थे रेस

शुरुआती पूछताछ के दौरान पता चला कि गजनी अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब नहाने के लिए आया था । वही नहाने के दौरान ही उसके दोस्तों ने तैरेने की रेस लगा दी । बताया गया कि लगभग 5-6 एकड़ के इस बड़े तालाब को एक बार में तो गजनी तैरकर पार कर गया था । जब उसने दूसरी बार घाट की तरफ वापस आने की रेस लगाई तो वह बीच तालाब में तैरते वक्त थक गया ।

इससे गजनी की सांस फूलने लगी । इसके पहले की उसके दोस्त उस समय कुछ समझ पाते गजनी 18-20 फिट गहरे तालाब के पानी में डूब गया । उसके दोस्तों ने फिर उसे खोजा , लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने वहां के लोगों को युवक के डूबने की खबर दी और फिर वहां से भाग गए ।

तालाब को जल्दी पूरा पार करने की लगा रहे थे रेस

बताया गया है कि अशीष उर्फ गजनी एक कलाकार था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गाना बजाना करता था । उसके पिता मुन्ना प्रसाद रोजी मजदूरी करते हैं । आपको बता दे कि गजनी तीन भाइयों में सबसे छोटा था । उसके जाने से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है । जामुल पुलिस पूछताछ के लिए उसके उन दोस्तों का भी पता लगा रही है , जो उसके साथ तालाब में नहाने गए हुए थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!