जयंती स्टेडियम : बनेगा अंतरराष्ट्रीय मैदान , हॉकी व एथलेटिक्स की प्रतिभाओं को निखारेगा BSP , स्टेडियम में बिछेगा एस्ट्रोटर्फ और एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जाएगा

जयंती स्टेडियम भिलाई

दुर्ग/भिलाई – अब भिलाई में खेल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयंती स्टेडियम भिलाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी मैदान बनाया जाएगा । लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से यहा हालैंड की तकनीक का एस्ट्रोटर्फ बिछाया जाएगा साथ ही सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जाएगा। वही एक बालिकाओ के लिए खेल हॉस्टल भी बनाया जाएगा । जहा पर उनके रहने , खाने और खेलने की पूरी व्यवस्थाएं रहेंगी ।

जानकारी अनुसार यहा पर राष्ट्रीय स्तर के कोच राष्ट्रीय होंगे , जो खिलाड़ियों को खेल की तकनीक व बारीकियां सिखाएंगे । आपको बता दे कि अभी SAIL के राउरकेला स्टील प्लांट में एक बालको के लिए खेल हॉस्टल है । वही अब भिलाई में बालिका हॉस्टल बन जाने से महिला खिलाड़ियों को काफी सहुलियत मिलेगी । दुर्ग-भिलाई में कई खेलों के स्टेडियम और मैदान हैं , और यहा प्रतिभाओं की भी कोई कमी नही है। लेकिन राष्ट्रीय खेल हॉकी और एथलेटिक्स की तैयारी करने के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत बहुत दिन से महसूस की जा रही थी । यहा के खिलाड़ी कड़े प्रशिक्षण के बाद भी हॉकी के खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं होने की वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे ।

हालांकि मैदान रेडी हो जाने के बाद यहा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का भी आयोजन किया जा सकेगा रायपुर और राजनांदगांव के बाद अब भिलाई में भी एस्ट्रोटर्फ मैदान हो जाएगा । वही तीनों शहरों के बीच में सिर्फ 40-40 किलोमीटर की ही दूरी है । इससे तीनों मैदान में एक साथ अतंरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन किया जा सकेगा ।

अब इस खेल मैदान को लेकर जल्द काम होगा शुरू बीएसपी के महाप्रबंधक ( खेल , संस्कृति और नागरिक सुविधाएं ) सही राम जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती स्टेडियम भिलाई में एस्ट्रोटर्फ बनाने के लिए अभी तक पांच एजेंसियों ने अपना प्रजेंटेशन हमे दिया है । वही कुछ और एजेंसियों ने भी अनुबंध के लिए संपर्क किया है । वही आने वाले दिनों में इनमें से किसी एक एजेंसी को काम दिया जाएगा । जिसके बाद मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाने का काम जल्द शुरू होगा ।

प्रदेश में एस्ट्रोटर्फ के 5 हॉकी मैदान हो जाएंगे , मिलेगी सुविधा

भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्रीय खेल में अपना योगदान देने के उद्देश्य से ही शहर के पुराने जयंती स्टेडियम को पुन : संवार कर हॉकी खेल के अनुकूल बना रहा है । अभी छत्तीसगढ़ में रायपुर के साइंस कॉलेज में दो , बिलासपुर और राजनांदगांव में 1-1 एस्ट्रोटर्फ मैदान हैं । वही रायपुर में वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो चुका है । वही राजनांदगांव और बिलासपुर में भी राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन हो चुके हैं । और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविरों में भी शामिल हो रहे हैं । भिलाई में एस्ट्रोटर्फ मैदान होने से अब यहां के खिलाड़ियों को भी खेल की बेसिक व बारीक जानकारी मिल सकेगी । साथ ही उन्हें तैयारी करने में भी सहूलियत होगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!