वायरल बॉय : प्रदीप मेहरा ने कहा “सेना की वर्दी 4 दिन के लिए मिले या 4 साल, गर्व की बात”

देश- हाल ही में नोएडा की सड़क दौड़ते हुए फूड चेन की जॉब के बाद आधी रात को सेना में भर्ती की तैयारी से चर्चा में आए प्रदीप मेहरा ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा की वे अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए अच्छा मानते हैं । उन्होंने एक मीडिया से कहा कि देश की आर्मी में भर्ती चाहे 4 दिन की मिले या 4 साल की , मुझ जैसे लाखों भारतीयों को सेना की वर्दी से प्यार है और यह हमारे लिए गर्व की बात है ।

आपको बता दे कि प्रदीप मेहरा मूलरूप से उत्तराखंड , अल्मोड़ा जिले के ढनाड़ गांव के रहने वाले हैं । वह सेक्टर 49 बरौला के रहने वाले हैं । वही प्रदीप का मानना है कि अग्निपथ योजना से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने देश की सेवा का मौका मिलेगा । युवाओ की फौज तैयार होने से देश की सुरक्षा और मजबूत होगी । इस स्कीम से देश को आंतरिक रूप से और मजबूती मिलेगी ।

प्रदीप मेहरा अभी मोहाली के मिनर्वा अकैडमी से सीडीएस की तैयारी कर रहे है । इसमें वह 14 अप्रैल 2022 से आर्मी का प्रशिक्षण ले रहे हैं । उन्होंने खालसा कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई के बाद सीडीएस में जाने का मन बनाया है । साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ के विरोध में देश को नुकसान पहुंचा रहे , वह देश सेवा के काबिल नहीं हो सकते ।

भर्ती के लिए नोएडा में आधी रात दौड़ लगाने से चर्चा में आए थे प्रदीप कुमार

कुछ माह पूर्व पूरे देश मे चर्चा में आये थे दरअसल प्रदीप मां की दवाई और अपनी पढ़ाई के लिए नोएडा में आकर एक अंतरराष्ट्रीय फूड चेन में काम करते हुए प्रदीप आर्मी की तैयारी के लिए रात को 12 बजे ही रोज रेस्टोरेंट से अपने घर दौड़ लगाकर जाते थे । वही एक दिन फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने उनका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!