रामपुर मोभट्टा खदान में ब्लास्टिंग व अवैध मुरुम खनन पर रोक लगाने JCCJ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम व युवा अध्यक्ष उदित हरिहारनो ने मुख्यमंत्री के नाम ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन

(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम व जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरिहरनो ने रामपुर मोभट्टा खदान में ब्लास्टिंग व अवैध मुरुम खनन पर रोक लगाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश डोमेन सिंह को सौंपा।

शमसुल आलम ने कहा रामपुर के मोभट्टा में खदानों में हो रही ब्लास्टिंग के कारण पानी का जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे ग्रामीणों के बोर सूख गए हैं व उन्हें कृषि कार्यो में बाधा हो रही है, यदि मकान गिर जाता है और किसीकी म्रत्यु हो जाती है तो क्रेशर के मालिक उसकी जिंदगी का मोल नही दे पाएंगे। साथ ही साथ शहर के चारो तरफ मुरुम का अवैध खनन पर रोक लगाने तथा अवैध मुरुम खनन करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिए।

उदित हरिहारनो ने कहा कि ब्लास्टिंग की वजह से आस पास बने घरो मे दरार आ चुकी है तथा पिछले साल एक व्यक्ति ने अपने घर ढहते हुए देखा है उसे कोई मुआवजा नही मिला है, मुआवजा तत्काल दिया जाना चाहिए।ग्रामीणों में से विनोद खोबरागडे ने अपना दर्द बताते हुए अपने बोर में पानी नही आने के कारण खेती नही कर पर पा रहे है तथा मुआवजे की मांग की है।

जकाँछ ने तत्काल सभी का मुआवजा दिलवाने व ब्लास्टिंग में रोक तथा अवैध मुरुम खनन पर रोक लगवाने की मांग की है। इस अवसर पर जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ, अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो, गोलू पवार ,विक्की पवार,निकेश साहू ,आरसान आलम ग्रामीणों में प्रमुख रूप से हेमंत साहू ,विनोद खोबरागड़े तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!