10 लाख युवाओ को रोजगार : डेढ़ साल में 10 लाख युवाओ को नौकरी , प्रधानमंत्री मोदी ने दिए विभागों को निर्देश

डेढ़ साल में 10 लाख युवाओ को नौकरी , प्रधानमंत्री मोदी ने दिए विभागों को निर्देश

देश – सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है ।आने वाले डेढ़ सालों के दौरान , केंद्र सरकार के सभी विभाग और मंत्रालय रोजगार के मोर्चे पर नई भर्तियों को लेकर कई बड़े कदम उठाने जा रहे हैं ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती का निर्देश दिया । प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ”मिशन मोड” में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें ।

देखिए प्रधानमंत्री के ऑफिसियल ट्विटर से किया गया पोस्ट

इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय PMO ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । इस संबंध में PMO ने ट्विटर पर ट्वीट करके भी जानकारी दी , सबसे ज्यादा युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा ।

जानिए मोदी सरकार का प्लान

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में कहा गया कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है । बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष की ओर से की जा रही लगातार आलोचना के बीच सरकार ने यह फैसला किया है ।

सरकार मिशन मोड में काम करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और सरकार द्वारा मिशन मोड में अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!