कांकेर- (Kanker News) धुर नक्सल अंतागढ़ के सिकसोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों द्वारा 15 अगस्त (15 August) स्वतंत्रता दिवस ( independence day) के बहिष्कार और आजादी के अमृत महोत्सव (amrit mahotsav) को लोगो से नही मनाने की अपील करते हुए बैनर एवं पोस्टर लगाए गए हैं। इसके विरोध स्वरूप नक्सलियों ने बड़ी संख्या में सड़क के किनारे लगे पेड़ों को काटकर मुख्य मार्गो को बाधित कर दिया है।
क्या आपने देखा कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora Viral MMS Video क्लिक करे
आपको बता दें नक्सलियों ने जिन स्थानों पर पेड़ों को काटकर पोस्टर व बैनर (Naxal) लगाए गए हैं। वहां से भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों के कैंप की दूरी बहुत ज्यादा नहीं क्योंकि चारगांव में स्थित लौह अयस्क की खदान से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रखें लोएस लेकर इसी मार्ग से गुजरती है।
वही बता दें की चार गांव माइंस के खुलने के कुछ दिनों बाद ही नक्सलियों ने वहा के माइंस के प्रमुख कार्य में लगी करीब 17 ट्रकों को आग के हवाले कर उसमे आग लगा दिया था। जिसके चलते इस रास्ते के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों के कैंपों में जवानों की बढ़ोत्तरी करी गई थी।
नया रायपुर से राजनांदगांव तक बनेगा 6 लेंन हाईवे
वही स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ (BSF) की टीम घटनास्थल वाले क्षेत्र की ओर रवाना हुई है, और उनके द्वारा बाधित मार्ग को वापस से बहाल करने के प्रयास जारी है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय सुरक्षाबलों की तैनाती एवं उनकी लगातार पेट्रोलिंग नक्सलियों के इस नापाक मंसूबों को कामयाब होने नहीं देंगे।
(Jagadalapur news), (CG NEWS), (Kanker News), (Bastar News), (Chhattisgarh News)