जमीन फर्जीवाड़ा : दुर्ग के भाजपा नेता का कारनामा , सौदा तय कर बनाये फर्जी दस्तावेज 11 करोड़ की जमीन के सिर्फ 20 लाख देकर गायब… भाजपा नेत्री का करीबी बताता है खुद को

रायपुर / दुर्ग – किसान के साथ जमीन खरीदी में फर्जीवाड़ा करने वाले दुर्ग जिले के भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का नाम सामने आया है । जानकारी के अनुसार रायपुर के एक किसान से BJP नेता ने जमीन का सौदा तय किया था । परंतु सौदे में वह किसान की जमीन हड़पने की ताक में है । जिसकी शिकायत पुलिस में रायपुर के किसान ने की है । किसान अब BJP नेता के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहा है ।

आपको बता दे इस मामले में दुर्ग के भारतीय जनता पार्टी के नेता निर्भय जैन पर जमीन खरीदी में धोखाधड़ी करने का आरोप है । यह पूरा मामला रायपुर के भाटागांव इलाके का है । किसान खेदु राम सोनकर 72 वर्ष की दो एकड़ 28 डिसमिल जमीन का सौदा किसान ने निर्भय जैन के साथ किया था । जिस पर किसान खेदूराम का आरोप है कि निर्भय के साथ मार्च के महीने में जमीन की 11 करोड़ 15 लाख रुपए में डील हुई थी । जिस पर तब 20 लाख रुपए देने के बाद निर्भय जैन अब लापता है ।

किसान ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने का लगाया आरोप

किसान खेदूराम का दावा है कि निर्भय जैन ने धोखे से फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवाये है । और उसने बुजुर्ग किसान को जमीन के दस्तावेजों को पढ़ने नहीं दिया । इसका पूरा फायदा उठाते हुए निर्भय जैन ने 11 करोड़ 15 लाख के सौदे वाली जमीन का सिर्फ दो करोड़ रुपए का नोटरी से एग्रीमेंट तैयार करवा लिया गया । इस पर किसान के दस्तखत भी ले लिए गए है ।

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तो तब हुआ जब निर्भय जैन ने किसान की जमीन का किसी और से सौदा तय कर दिया । खेदूराम ने बताया कि भाटागांव के ही एक प्राइवेट स्कूल संचालक को निर्भय मेरी ही जमीन बेचने का ऑफर कर रहा था । तब जाकर मुझे इसकी जानकारी मिली । निर्भय ने दो करोड़ के नोटरी एग्रीमेंट बनवाकर इसे दूसरों को बेचने की कोशिश की । जिसके बाद इसकी जानकारी हमने पुलिस को दी है ।

खुद को बताता है भाजपा नेत्री संसद पांडे का करीबी , सोशल मीडिया में साथ मे लगा रखा है फोटो

रायपुर के किसान खेदुराम की जमीन हड़पने की कोशिश करने वाला आरोपी निर्भय जैन भिलाई के स्मृति नगर इलाके का रहने वाला है । दुर्ग जिले का यह भाजपा नेता खुद को सांसद सरोज पांडे का बेहद खास व करीबी बताया करता था । जिस कारण से खेदूराम ने बताया कि इसी वजह से उस पर भरोसा करके उन्होंने अपनी जमीन का सौदा किया उसके साथ किया ।

किसान ने आरोप लगाया कि मेरी तरह कइयो के साथ इसने ऐसा किया

आरोपी निर्भय जैन

किसान खेदूराम ने खुलासा किया है कि सिर्फ उनकी जमीन के साथ ही गड़बड़ी नहीं करी गई है । बल्कि पाटन , तुलसी जैसे इलाकों के अलग – अलग 8-9 किसानों को BJP नेता निर्भय ने अपने झांसे में लेकर इसी तरह से दस्तावेजों की गड़बड़ी की है । फिलहाल रायपुर की पुलिस खेदूराम की शिकायत के आधार पर इस केस में जांच कर रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!