हेल्पिंग हैंड्स का मिशन आन्या : हैदराबाद एआईजी हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई बेबी आन्या, लोगों से की दुआओं की अपील

हेल्पिंग हैंड्स का मिशन आन्या : आन्या की फ़ोटो

रापुर– दरअसल बिलासपुर के एक सेलून में कार्यरत रितेश श्रीवास किसी तरह रोजी कर अपना व परिवार का पेट पालने वाले व्यक्ति है। कई साल की मन्नतों बाद उन्हें एक बिटिया मिली
नाम है , इसी बिटिया का नाम है आन्या, जब बच्ची कुछ बड़ी हुई तो उसका पेट फूल रहा था। एम्स में एडमिट हुई कुछ दिन एम्स में रही एक टेस्ट के लिए 12000 लगना था। बच्ची के पिता रितेश ने कोशिश तो बहुत् की पर किसी प्रकार से राशि नहीं जुटा पाया, 12000 ना होने के कारण एम्स से डिस्चार्ज लेना पड़ा।

समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स की टीम आई आगे

न्यूज़ के माध्यम से हमेशा दूसरो की तकलीफ़ में साथ खड़े रहने वाली छत्तीसगढ़ की संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब को जब इसकी जानकारी उनके तक पहुँची तब इसके प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं भारती मोदी ने तत्काल टीम से बात करके रायपुर रामकृष्ण में बुला कर बच्ची को एडमिट कराया गया। जिसके बाद उस बच्ची के कई प्रकार के जरूरी टेस्ट हुके, इस टेस्ट का रिपोर्ट आया कि हर कोई दंग रह गया। दरअसल बच्ची में जिस बीमारी के लक्षण पाए गए जो की पूरे भारत में सिर्फ 14 लोगो को आज तक ये बीमारी हुई है ।

अस्पताल में भर्ती आन्या


इसके साथ ही इस बीमारी का इलाज छत्तीसगढ़ के रामकृष्ण में इलाज संभव नहीं था। जिसके बाद टीम ने इसके लिए मुंबई संपर्क किया। जिसके बाद मुंबई के डॉक्टर ने आनलाइन कंसल्ट कर बच्ची को 2 महीने डायटिंग चार्ट दिया ।घर पर डायटिंग एवं पाउडर चल रहा था ।


अचानक कुछ दिन पहले बच्ची को खून कि उल्टी हुई तत्काल टीम ने उस बच्ची को रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल में एडमिट कराया 3 दिन में बच्ची की स्थिति स्थिर हो गई । बच्ची के परिवार के साथ हेल्पिंग हैंड्स के कुछ सदस्य भी पिछले तीन रात से सो नहीं पाए। दिन रात इस बच्ची को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे टीम के सदस्य लगातार हॉस्पिटल में मौजूद रहे।

बच्ची को हैदराबाद के AIG भेजा गया

बच्ची की स्थिति जब स्थिर हुई तब बच्ची को सुबह 10.30 बजे रायपुर से ट्रेन में हैदराबाद स्थित एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIG भेजा गय, जंहा बच्ची की जांच पद्मश्री पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित डॉक्टर रेड्डी करेंगे।

हेल्पिंग हैंड्स आन्या की कर रहा यथासंभव मदद, के साथ दुआ।

हेल्पिंग हैंड्स परिवार बच्ची बना कर एक अनजान बच्ची की मदद कर रहा है । इसके साथ ही प्रदेश में कई जगह कई लोग बच्ची के लिए पूजा अर्चना कर रहे है । जगह जगह प्रसाद वितरण कर बच्ची के नाम से दुआ की जा रही है। इसके साथ ही आन्या के लिए हनुमान चलिसा का महा पाठ के साथ रात्रि भजन भी रखा गया है।

हेल्पिंग हैंड्स ने लोगो से की आन्या के लिए दुआ की अपील

इस समाचार के माध्यम से टीम ने लोगो से अपील है कि आन्या के लिए दुवाओं की प्रार्थना करें आन्या को दुवाओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है । सब लगातार बच्ची के लिए दुवाएं मांगते रहे। टीम ने कहा कि भगवान आन्या को जल्दी स्वस्थ करे सबकी दुआओं की बच्ची को बहुत जरूरत हैं इस समय आप सभी आन्या के एक दुआ अवश्य मांगिये क्या पता कब किसकी दुआ इस बच्ची के लिए वरदान साबित हो जाए।


बता दे की हेल्पिंग हैंड्स के अमित केडिया बिलासपुर से रायपुर तक निरन्तर सक्रिय है साथ ही जब रायपुर पहुंची आन्या तो टीम के नमन अग्रवाल विवेक श्रीवास्तव रात भर साथ रहे हॉस्पिटल में,
टीम के संरक्षक मनोज गोयल ने बताया अब आन्या हेल्पिंग हैंड्स की जान बन चुकी है, हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आन्या के लिए हेल्पिंग हैंड्स के रमेश अग्रवाल, बंटी सोनी , अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष भारती मोदी,बबीता अग्रवाल, रजत अग्रवाल,विवेक सान्याल,विवेक श्रीवास्तव, रिंकू केडिया, तरुण अग्रवाल, श्रुति श्रीवास्तव, सुनीता पाण्डेय, काजल अग्रवाल, पायल अग्रवाल, संजया केडिया, जय वर्मा,नमन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल ,दीप्ति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,मोनिशा,अंकिता, रीना सिंह ,अनूप अग्रवाल ,अंकित रायपुर, गरिमा गोयल ,एकता मलिक ,राहुल डनसेना ,सौरभ अग्रवाल, लोकेश गर्ग , समता उचानिया , आनंद बेरीवाल, रिद्धि, राहुल, नीलेश अग्रवाल, सौरभ ,सुधीर अग्रवाल,उदित अग्रवाल,शिवम्, मयंक, सुकुमार सहित सभी सदस्य लगातार आन्या हेतु प्रार्थना कर रहे है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!