दुर्ग/साजा- देश के प्रधानमंत्री मोदीके कार्यकाल के 7 वर्स पूर्ण होने पर भाजपा नेता बाफना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 साल पूरे हो गए यह भारतीय राजनीति के इतिहास में स्वर्णिम युग के रूप में यादगार रहेगा। राष्ट्रवाद के केंद्र भारत भारतीयता और भारतीय आ गए हैं उपरोक्त बातें साजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत नीतिगत कूटनीतिक स्तर पर भी देश अपने समझौता वादी छवि एवं साफ्ट स्टेट की छवि से बाहर निकला है । इस चार साल में हुए फैसले से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है। श्री मोदी के 7 साल में स्वच्छ भारत अभियान , घर – घर शौचालय , प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्ज्वल योजनाए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , डीबीटी बीमा योजना , सुरक्षा बीमा योजना , विद्यार्थियों को वाजिब दुर्घटना बीमा , मुद्रा योजना , एलईडी योजनाए हर घर बिजली , गांव – गांव गंगा मिशन हर घर पानी , मेड इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत , आयुष्मान योजना आदि ऐसे फैसले हैं जिससे गांव के गरीब के जीवन में बदलाव आया है। डिजिटल अर्थव्यवस्था के मद्देनजर काला धन आतंकवाद जाली नोट के खिलाफ नोटबंदी प्रमुख रही है। श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले श्री मोदी सरकार के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धि रही है और श्री राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है । मुस्लिम में तीन तलाक को को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को स्वतंत्रता प्रदान की है एक देश एक टैक्स की भावना के साथ जीएसटी लागू हुआ 10 से अधिक सरकारी बैंकों का विलय देश में मेडिकल कॉलेज , आईआईटी कॉलेज में बढ़ोतरी दिवालिया कानून को सख्त बनाना 1,000 से अधिक कानून को खत्म करना जो वर्तमान परिस्थितियों में अनुपयोगी थे । सेना के लिए एक पेंशन एक रैक आदि अनेकों कार्य हैं जो मील के पत्थर साबित हो रहे हैं.कोरोना काल में देशवासियों को मुफ्त राशन , सिलेंडर , टीका जांच आदि से श्री मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है ।