छत्तीसगढ़- आखिरकार राज्यसभा को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने राज्यसभा के लिये राज्यो से अपने उम्मीदवारो के नाम फाइनल कर दिए गए है जिसकी लिस्ट जारी भी कर दी गयी है।
विगत समय से छत्तीसगढ़ में कई नामो के राज्यसभा जाने को लेकर अटकले लगाये जा रहे थे। और जानकारी अनुसार दुर्ग से तुलसी साहू के नाम की भी आखिरी समय मे चर्चा थी। बताया गया है कि उनसे उनका राजनीति बायोडाटा मांगा गया था। तब आनन-फानन में तुलसी ने अपने चार धाम की यात्रा को कैंसिल कर वापस आने की तैयारी भी कर ली थी।
पर कांग्रेस हाईकमान ने सभी अटकलों पर विराम लगते हुए छत्तीसगढ़ से किसी भी उम्मीदवार को राज्यसभा जाने के लिए नही चुना है। आपको बता दे जारी लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने के लिए राजीव शुक्ला एवं रंजीत रंजन का नाम तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियो में छाई मायूसी, और दबी जुबान में इसका विरोध कर रहे
छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियो में छाई मायूसी, और दबी जुबान में इसका विरोध कर रहे है पर पार्टी हाईकमान के निर्णय के आगे सब नतमस्तक है। भाजपा के नेताओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से सवाल भी करने लगे है कि छत्तीसगढियावाद की राजनीति करने वाले मुखिया ने आखिर छत्तीसगढ़ से क्यो किसी को नही चुना क्या छत्तीसगढ़ से कोई भी राज्यसभा जाने लायक नही। इस तरह के पोस्ट से सोशल मीडिया भरा पड़ा है।
देखिए जारी लिस्ट..