अहिवारा के हृदय स्थल में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर प्रतिनधि मण्डल रवाना….

अहिवारा

दुर्ग/अहिवारा- छत्तीसगढ़ शासन की प्रदेश में अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का जाल बिछाया जा रहा है। उसी कड़ी में अहिवारा में भी स्कूल खुलने को लेकर अहिवारा का नाम प्रस्तावित था जिसे लेकर विगत दिनों दुर्ग कलेक्टर ने जगह का निरीक्षण किया था पर नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा उन्हें बीएसपी की बंद पड़ी स्कूल का निरीक्षण करवाया गया था। जो कि शहर से दूर होने के साथ ही शहर से काफी अंदर है। आपको बता दे आत्मानन्द स्कूल को शुरू करने के लिए सरकार की प्राथमिकता शहर के सेंटर के साथ मैन रोड में उक्त स्कूल को खोलने में है , अभी तक पप्रदेश में जहाँ भी ये स्कूल खुले है इसी प्राथमिकता के आधार पर खुले है।

इसी माँग को लेकर अहिवारा से जनप्रतिनिधियों का एक मण्डल रवाना हुआ है, आपको बता दे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्ड क्रमांक 1 अहिवारा रायपुर रोड शासकीय प्राथमिक बालक शाला जो शहर का सबसे पुराना स्कूल है। एवं इसके सामने से राजधानी रोड गुजरती है, और यह स्कूल शहर का हृदय स्थल भी कहलाता है। स्कूल को अहिवारा में खोलने को लेकर एवं अहिवारा नंदनी से कोडीया मार्ग चौड़ीकरण जैसे  अन्य मुद्दों को लेकर अहिवारा नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना एवं पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र यादव,ऐलडरमैन राजू यादव,भरत साहू, राजेंद्र साहू, भूखन साहू ,चंद्रहास सोनी, अशोक साहू पूर्व पार्षद, रामकुमार यादव, भोला यादव, नरेंद्र धनकर, परधनिया ठाकुर, बलि साहू, सुखदेव साहू, सहित अहिवारा नगर वासी  विभिन्न मांगों को लेकर , कलेक्टर, विधायक, मंत्री से मुलाकात कर अहिवारा क्षेत्र के निम्न समस्याओं का निराकरण हेतु माँग  करने निकले है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!