नंदिनी पुलिस लगातार कर रही चोरो पर करवाई, शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 बाइक जप्त, नशे और महंगे शौक को पूरा करने बना चोर

अहिवारा-नंदिनी- नंदिनी पुलिस द्वारा लगातार चोरो के विरुद्ध करवाई जारी है। आस पास की चोरी की घटनाओं की शिकायत पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। उनके द्वारा लगातार चोरो को पकड़ा जा रहा है। वही इसी कड़ी में नंदिनी पुलिस को एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।

शातिर बाइक चोर नंदिनी पुलिस के गिरफ्त में

इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अति ० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर के द्वारा थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए लगातार सधन पेट्रोलिंग करने के निर्देश पर नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पेट्रोलिंग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करी जा रही थी।

नंदिनी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति गाडी बेचने के लिए आस पास में ग्राहक तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना पर नंदिनी पुलिस द्वारा अहिवारा बस स्टैण्ड तुलसी पाल पिता मनहरण पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम ( पाहरा ) से पूछताछ किया गया।

बाइक चोरी के आरोपी को नंदिनी पुलिस ने पकड़ा

जिसके बाद उसके द्वारा दिनांक 28.05.2022 उरला रायपुर में काम करने के दौरान एस.के.एस. कंपनी उरला के सामने एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर तथा सिलतरा के गिरवी कंपनी के सामने से एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स बीना नम्बर, ब्यास तालाब चौक के पास से एक मोटर सायकल हौंडा साईन एवं वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग से एक मोटर सायकल क्र. सीजी 07 एल एस 1084 चारो गाड़ी को जब्त किया गया है। जब्त गाड़ियों की कीमत 2,10,000 रू बताया जा रहा है ।

नंदिनी पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी युवक काफी शातिर किस्म का है । जिसके द्वारा गाड़ी को चोरी करने के बाद उसके नम्बर प्लेट को निकाल कर फेक देता था। ताकि किसी को शक न हो इन्ही सब गाड़ियों को वो बेचने के फिराक में था। इससे पहले की वो इसे बेच पाता वो नंदिनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

आरोपी तुलसी पिता मनहरण पाल उम्र 19 साल ग्राम पाहरा के खिलाफ थाना नंदिनी नगर द्वारा मोटर सायकिल चोरी करना पाये जाने के कारण उसके ऊपर धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफी / 379 भादवि में गिरफ्तार कर करवाई की है। वही आरोपी से उक्त 04 नग मोटर सायकिल भी जप्त किया गया है। वही इसके असली मालिक की पतासाजी शुरू कर दी गयी है।

इस शातिर चोर को पकड़ने की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, डी . आर . देशलहरे, कमल परगनिहा आरक्षक, ऋषि बंछोरआरक्षक, युगल देवांगन आरक्षक,महेन्द्र कश्यप आरक्षक,अशीष साहू आदि पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!